अब फिर से बाबा रामदेव ने ये क्या कह दिया…
उत्तर प्रदेश –योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर चर्चा में हैं। रामदेव इस बार अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। राजस्थान के बाडमेर में एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने इस्लाम और मुसलमानों पर विवादित बयान दिया उन्होंने कहा कि ‘इस्लाम धर्म का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है।
मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है। और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो सब जायज है।
दरअसल योग गुरु रामदेव एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। उन्होंने मुस्लिमों पर नमाज को लेकर कई आपत्ति बातें कहीं। इसके बाद लखनऊ के मौलाना सूफियान निजामी ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे मुल्क में एक फैशन चला है धर्म संसद के नाम पर अधर्म की बातें फैलाई जाएं। और वहां पर मुसलमानों और इस्लाम पर छींटाकशी की जाए।वहीं रामदेव के इसी बयान पर जब हमने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से बात की तो उन्होंने कहा कि रामदेव भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और 2024 चुनाव में भाजपा को जीत दिलाना चाहते हैं। जिसकी वजह से बाबा रामदेव एक बार फिर घिरते नजर आ रहे हैं।