हरिद्वार में स्कूल के बच्चों को बांटी कॉपी और धार्मिक किताबें, अब पढ़ाई में नहीं होगी परेशानी
श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों और संगठन की महिला विंग की और से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिबड़ी के छात्र छात्राओं का फलाहार, लेखन सामग्री व धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया।
हरिद्वार, 24 जनवरी । श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों और संगठन की महिला विंग की और से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिबड़ी के छात्र छात्राओं का फलाहार, लेखन सामग्री व धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया। वहीं इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पराग गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है। शिक्षा पर प्रत्येक बच्चे का समान रूप से हक है। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार लगातार स्कूली बच्चों को लेखन सामग्री, पुस्तकें आदि वितरित करती है। उन्होंने कहा कि चरित्रवान बच्चे ही देश को आगे ले जा सकते हैं। इसलिए बच्चों को धार्मिक पुस्तकें भी वितरित की गयी हैं। महिला विंग की शशि अग्रवाल व रितु तायल ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को संस्कारवान बनाती है। बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी केके अग्रवाल और स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीला रानी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार अपनी सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से छात्र छात्राओं को मदद प्रदान कर रहा है। स्कूल में छात्र छात्राओं को शिक्षा के बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं। आपको बता दे इस अवसर पर अरविन्द अग्रवाल, अरविन्द, विनीत अग्रवाल, माध्विक मित्तल, महावीर मित्तल, डा.चंद्रमोहन कंसल, रागिनी गुप्ता, रंगोली गोयल, ब्रजेश कंसल, कंचन अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, नीता राज, प्रदीप कुमार, रागिनी गुप्ता, रंगोली अग्रवाल आदि शामिल रहे।