रामपुर के नतीजों से पहले आसिम रजा का बड़ा दावा, कहा- ‘हार गए तो …..’
रामपुर उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. आसिम राजा ने कहा अगर परिणाम उनके पक्ष में नहीं आते हैं वह राजनीति
रामपुर उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. आसिम राजा ने कहा अगर परिणाम उनके पक्ष में नहीं आते हैं वह राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत करने की बात भी कही. सपा नेता ने कहा कि अगर बेईमानी से कोई चुनावी जीतता हैं तो उन्हें राजनीति में रहने का कोई औचित्य नहीं है.
आसिम रजा ने कहा, ‘मैंने संविधान का एहतराम किया, नॉमिनेशन कराया, प्रचार किया, मतदान में हिस्सा लिया, प्रक्रिया पूरी कराई है लेकिन बेईमानी के साथ कोई चुनाव जीतता है, अगर जालिम तरीके से, हिटलरी तरीके से, यह सीट छिनती है तो राजनीति में रहने का कोई औचित्य नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा कि हमारी शिकायत पर चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए. चुनाव आयोग का और क्या काम है? उन्होंने रामपुर में मुस्लिम बाहुल्य समीकरण का जिक्र करते हुए कहा कि कहीं पांच वोट पड़े हैं, कहीं छह वोट पड़े हैं और कहीं आठ वोट पड़े हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘यह चुनाव कहां है? गुंडागर्दी के जरिए लोगों को वोट के हक से महरूम कर दिया गया.’