हिमाचल चुनाव की रेस में प्रचार का आज आखिरी दिन , किसमे कितना रहा था दम अब वोटर्स करेंगे फ़ैसला । Top 10 news।
हिमाचल चुनाव की रेस में प्रचार का आज आखिरी दिन , किसमे कितना रहा था दम अब वोटर्स करेंगे फ़ैसला । Top 10 news।
1. हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाओं के लिए सभी राजनीतिक पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है । किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपनी अपनी तरफ़ से कोई भी कमी नहीं चोरी हैं । कहीं नेता लोगो का दिल जीतने के लिए रात में फसी बस को धक्का दे रहे है तो कहीं हिमाचल कुछ नेता हिमचाल के लिबास को अपना कर खुद को हिचालियो में से एक ही दर्शा रहे है ।
चुनाव के इस बार के प्रचार में किसी को किसी से कम नहीं माना जा सकता है । सभी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। आज यानी की 10 नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है । इतने समय से किए जा रहे प्रचार का आज आखिरी दिन होगा आज के दिन के बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने दलों के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगी।
इसी के चलते आज मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश में तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे ।
2. इमरान खान ने हत्या की साजिश में शामिल हुए दूसरे अधिकारी के नाम का खुलासा करने की दी धमकी।
3. नांदेड़ के काप्शी चौक से भारत जोड़ो बढ़ी आगे, राहुल संग कार्यकर्ताओं ने दिखाया जोश।
4. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया बड़ा बयान की वह चीन के साथ संघर्ष नहीं प्रतिस्पर्धा चाहते हैं।
5. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में होंगी पेशी। – सुकेश केस का था मामला।
6. मोरबी पुल हादसे पर प्रधानमंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग, मंत्रियों-अधिकारियों को दिए निर्देश।
7. सेना से शी जिनपिंग बोले- ताकत झोंक दो, राजनाथ सिंह ने कहा- तैयार रहो सीमा पर सब ठीक है।
8. ट्विटर का एक और बड़ा बदलाव, पीएम मोदी समेत कई अकाउंट्स को दिया ‘ऑफिशियल’ लेबल; बाद में हटाया।
9. कर्नाटक के सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी! जल्द ही होगा सैलरी में इजाफा, 7वें वेतन आयोग का होगा गठन।
10. न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहोंची पाकिस्तान, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान चमके