सपा के विधायक ने कहा यूपी के मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं – देखें वीडियो।

सपा विधायक ने कहा यूपी के मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं।

 

बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर में स्वर्गीय केदारनाथ पांडे की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के नाम पर समाजवादी पार्टी फेफना विधानसभा से विधायक संग्राम सिंह ने कहा पक्ष और विपक्ष नेताओ,मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों के लिए कहूंगा कि हम लोग कमजोर हैं तभी तो बलिया के लिए मेडिकल कॉलेज नही खुल रहा हैं।मैं अपने आप को भी शामिल करता हूँ।हमारे सरकार के जो विधायक ,मंत्री, सांसद व जनप्रतिनिधि हैं।इतने हैं क्या हमलोग कमजोर हैं क्या चितु पाण्डेय जी ने 1942 में आजाद कर लिया तो क्या बलिया में मेडिकल कॉलेज नही खुलना चाहिए था।क्या हम अपने बाबा के नाम पर चलेंगे ,अपने दादा पहलवान थे कबतक उनके नाम पर चलेंगे हम सभी प्रतिनिधियों के साथ कहना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जी कहे है कि जमीन नही मिली तो मुख्यमंत्री जी झूठ बोल रहे हैं या दिशा के मीटिंग में मंत्री ने कहा हैं कि जमीन का प्रस्ताव चला गया हैं उसमे दिशा के मीटिंग में डीएम महोदया बैठी थी मैं यह बात बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूँ मैं दिशा की मीटिंग का सदस्य हूँ या तो उनके मिनिस्टर झूट बोल रहे है या प्रशासन झूठ बोल रहा हैं या मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं यह बलिया के लिए ठीक नही होगा। पक्ष विपक्ष मुख्यमंत्री जी से पूछते हैं कि हमारे जनपद के दोष क्या हैं देश मे पहले आजाद होने वाला तीन जनपदो बलिया था हमारे पूर्वजों ने देश मे पहले क्रांति फूंकी थी मंगल पांडेय जी इस लिए बलिया के साथ भेदभाव हो रहा था।पूर्वांचल एक्सप्रेसवें को पहले ही बलिया से जोड़ देना चाहिए था बार बार क्यो झूठ बोला जाता हैं कई बातें कही जा रही हैं और पूरी नही हो रही हैं मांझी से हाजीपुर तक फोर लेन हो जाएगा इस लिए शंका व्यक्त करना मेरा भी धर्म हैं।विधानसभा में हमलोगों ने इस बात को उठाया था उमाशंकर सिंह ने भी उठाया था और हमने भी उठाया था कि बलिया का मेडिकल कॉलेज बनाना चाहिए ।अगर पुनः विधान सभा चलेगी तो इस बात को बलिया की तरफ से उठाने का काम करूंगा ।मैं अपने जनप्रतिनिधियों से कहना चाहता हूँ कि आप मंगल पाण्डेय, चित्तु पाण्डेय की औलादे हैं वो आपके पूर्वज थे आइये मिलजुल करके सरकार से एक लड़ाई लड़ने के लिए काम करते हैं मैं तैयार हूँ।

Related Articles

Back to top button