आपके रहन सहन से समाज के निर्माण से लेकर समाज के निर्माण से आपके रहन सहन तक की गाथा – देखें वीडियो 

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान : देखें वीडियो

आपके रहन सहन से समाज के निर्माण से लेकर समाज के निर्माण से आपके रहन सहन की गाथा ।

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान : देखें वीडियो

समय एक ऐसी एक मात्र न देख पाने वाली वस्तु है जिसके हाथ में पूरे संसार की कमान है । कई हजारों करोड़ों सालो पहले धरती का निर्माण हुआ है। पहले पेड़ पौधे फिर जानवर और फिर जानवर से मनुष्य का निर्माण हुआ ।

आज मॉडर्न व डिजिटल इंडिया का ज़माना है । इसी के साथ लोगो ना रहें सहन भी बदल गया है ।

पहले लोगो ने रहन सहन के हिसाब से समाज का निर्माण होता था और अब समाज के निर्माण के हिसाब से लोगो का रहन सहन होता है।

इंसान समय के साथ साथ कब अपनी असल जिंदगी से दूर होता चला गया पता ही नहीं चला ।

 

हर क्षेत्र में विकास किसी भी देश के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। लेकिन विकास के चलते अपनी जड़ों को भूल जाना सफलता नहीं।

Related Articles

Back to top button