जानें ग्रहण के बाद कब खुलेंगे बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट

जानें ग्रहण के बाद कब खुलेंगे बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट

त्योहारों के इस पावन समय में धनतेरस और दीपावाली के बाद आज ग्रहण का दिन है । बीते कुछ दिनों मे  रौनक और जगमगाहट के बाद आज सभी ग्रहण के काले साए में है । ग्रहण के साए से बचने के लिए कोई भी शुभ कार्यों में लीन नहीं हो रहा है इसीके चलते सभी मन्दिरों के और धार्मिक स्थलों के किवाड़ भी बंद कर दिए गए है । ऐसे ही केदारनाथ धाम के भी द्वार पाठ बंद किए गए है जानिए कब  श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन।

 

श्री बदरीनाथ धाम 25 अक्टूबर।

मंदिर खुला 2.30 बजे।

प्रात: अभिषेक 3 बजे।

मंदिर बंद हुआ प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर

शाम को मंदिर खुलेगा 5 बजकर 32 मिनट पर

रात्रि को शुद्धिकरण अभिषेक

शाम 6 बजकर 15 मिनट पर।

शयन आरती के बाद रात्रि को मंदिर बंद होगा 9.30 बजे लगभग।

श्री केदारनाथ धाम

• रात्रि महामृत्युंजय पाठ/ अभिषेक 24 अक्टूबर रात्रि 10 बजे।

• मंदिर खुला 24 अक्टूबर प्रात: 3 बजे

4 बजे प्रात: तक देव दर्शन।बालभोग चढाया गया।

• प्रात: 4 15 मंदिर के कपाट बंद हो गये।

• शाम 5 बजकर 32 मिनट पर मंदिर खुलेगा।

साफ सफाई, शुद्धिकरण हवन के बाद 7 बजे भगवान का अभिषेक श्रृंगार, शयन आरती के बाद 8.30 बजे शायंकाल को

श्री केदारनाथ मंदिर बंद हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button