किस प्रकार नरेंद्र मोदी हर साल मनाते है यह त्योहार
24 अक्टूबर,2022 यानी आज दिवाली है सभी अपने घरों को सजा रहे है, पकवान बन रहे है, बधाई दी जा रही है । वही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सेना कर्मियों के साथ दिवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे है ।
यह प्रथम बार नहीं है की नरेंद्र मोदी कारगिल दिवाली मनाने पहुंचे है जब से मोदी जी ने कार्यकाल सम्हाला था यानी 2014 से ही उस समय उन्होनें सियाचिन में दिवाली बनाई थी ।
आपको बता दे की मोदी जी जब से गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब से दिवाली सैनिकों के साथ ही बनाते आ रहे है ।
2015 में पंजाब सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी ।
2016 में भारत-तिब्बत की सीमा पर पुलिस कर्मियों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे ।
वही 2017 में जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में सेना के जवानों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (BSF) के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी ।
2018 में उत्तराखंड के हरसिल में भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा के पुलिस कर्मियों के साथ दिवाली मनाई थी ।
2019 में जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी ।
वही 2020 में जैसलमेर के लोंगेवाला में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए मोदी जी राजस्थान पहुंचे थे ।
2021 में जम्मू के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी जहा उन्होनें सैनिकों को सुरक्षाकर्मी राष्ट्र के “सुरक्षा कवच” बताया ।