जाने इस प्रकार से मां लक्ष्मी को प्रसन कर सकते है ?

दिवाली में कुछ ही दिन रह गए है एसे में आप सभी यही सोच रहे होंगे की इस प्रकार से आप मां लक्ष्मी को खुश कर सकते है । इसके लिए आपको अपने घर से कुछ वस्तुओं को बाहर करना होगा । अगर आप उन वस्तुओ को बाहर करते है तो मां लक्ष्मी का आशिर्वाद आप पर और आपके परिवार पर बना रहेगा ।



वह चीजें क्या है –

• जो जूते-चप्पल खराब या फटे-पुराने है उन्हें बाहर निकाल दे । फटे-पुराने जूते-चप्पल नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं ।

• खराब पड़ा फर्निचर चाहे वह खिड़की-दरवाजे हो या फिर मेज, कुर्सी या टेबल उन सभी को जितना जल्दी बाहर करेगें उतना ही अच्छा होगा ।

• सबसे महत्वपूर्ण अगर आपके घर में कोई भी टूटी या खंडित मूर्ती हो उसे बाहर निकाल दे क्योकि घर में टूटी-फूटी वस्तु नहीं होनी चाहिए । खासकर दिवाली के समय तो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए ।

• अगर आपके घर में खराब या बंद घड़ी रखी हो तो उसे बाहर करीये क्योकि खराब घड़ी इंसान का बुरा वक्त शुरू होने का प्रतीक माना जाता है ।

• अगर आपके घर में टूटा शीशा या जंग लगा हुआ लोहा हो बाहर निकाल दे क्योकि यह नकारात्मक प्रभाव को बढ़ावा देते है ।



यह सभी चीजें अशुभ मानी जाती है क्योकि इन सभी चीजों के कारण मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती है ।

Related Articles

Back to top button