अब 25 साल के लिए शिवसेना चाहती है अपना सीएम, संजय राउत का बयान
महाराष्ट्र में जारी सत्ता के संघर्ष में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का ताजा बयान आया है | अब उन्होंने महाराष्ट्र में 25 साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री बनने की बात कही है | दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब संजय राउत से पूछा गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ सरकार बनाने की स्थिति में क्या शिवसेना का उम्मीदवार पांच साल के लिए मुख्यमंत्री होगा या एनसीपी और शिवसेना ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर आगे बढ़ेंगी | इस पर राउत ने कहा कि आप पांच साल की क्यों बात करते हैं, हम तो चाहते हैं कि शिवसेना का मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में 25 साल तक हो |
इससे पहले बुधवार देर शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजय राउत ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बयान दिया था | उन्होंने कहा था कि सूबे में मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही बनेगा | बता दें कि 11 नवंबर को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद संजय राउत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था | इसके बाद राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि शिवसेना के साथ बंद कमरे में हुई बातों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक नहीं पहुंचाया गया नहीं तो यह हालात नहीं होते |