बंगाल में दुर्गा पूजा पर भव्य आयोजन की तैयारी, देखें इस बार क्या है खास
कोरोना महामारी के बाद इस साल कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, हर जगह तैयारिया जोरों पर है, कई खास तरीको से किया जाएगा माँ दुर्गा का स्वागत
बंगाल में दुर्गा पूजा पर भव्य आयोजन की तैयारी, देखें इस बार क्या है खास
कोरोना महामारी के बाद इस साल कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, हर जगह तैयारिया जोरों पर है, कई खास तरीको से किया जाएगा माँ दुर्गा का स्वागत, वहीं मेट्रो रेलवे अथॉरिटी ने घोषणा की है दुर्गा पूजा के अंतिम तीन दिन नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर पूरी रात मेट्रो चलेगी |
कोलकाता में इस बार दुर्गा पंडाल में रोबोट अन्नपूर्णा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. दरअसल दम दम पार्क के पास दक्षिणपारा दुर्गोत्सव स्थल पर, पंडाल में आने वालों का स्वागत एक रोबोट अन्नपूर्णा करेगा |
कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग पूजा कमेटी इस साल इटली के रोम के वेटिकन सिटी को पूजा पंडाल का थीम बनाया है. पूजा पंडाल बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है, बता दे कि ‘वेटिकन सिटी’ इटली के रोम के अंदर का एक शहर है और यह रोमन कैथोलिक चर्च का केंद्र है और बहुत ही छोटा शहर है |
कोलकाता की दुर्गा पूजा को देखने का एक अलग ही अनुभव और उत्साह है. देवी दुर्गा के भव्य पंडाल मन को उत्साहित कर देते हैं और एक नई उमंग का संचार करते हैं. यहां का प्रसाद भी बेहद स्वादिष्ट होता है, अपनी इन्हीं सारी बातों के कारण पूरे भारत में बंगाल की दुर्गा पूजा का महत्व सबसे अधिक माना जाता है |
बता दें कि हर अलग अलग जगह पंडाल पूजन के कारण इस बार मूर्तियों की मांग ज्यादा है, ऐसे में कारीगरों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफे की उम्मीद है, पिछले कुछ सालों से कोरोना के चलते दुर्गा पूजा की चमक फीकी पड़ी थी लेकिन इस बार ना तो कोरोना का प्रकोप है और ना ही प्रतिबंध तो इस बार दुर्गा पूजा का उत्साह और तैयारी बहुत जोरों पर है |
यही नहीं आपको बता दे की बंगाल में दुर्गा पूजन करने बहुत दूर दूर से भी लोग आते है, जिसमें कई अभिनेता,अभिनेत्री और तमाम नेता, मुख्यमंत्री और भी कई लोग हर साल शामिल होते है, जिससे यहां पर और भी भीड़ उमड़ने लगती है|आप भी इस भव्य अवसर पर एक बार बंगाल की दुर्गा पूजा में जरूर शामिल हो |