बॉर्डर पर बढ़ी तस्करी, खुले ड्रोन सेंटर, क्या है पाकिस्तान का ‘डमी ड्रोन’ प्लैन?
आए दिन पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स की तस्करी होती है, जोकी ड्रोन से की जाती है।
आए दिन पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स की तस्करी होती है, जोकी ड्रोन से की जाती है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, जो पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) की रक्षा करते है, 2021 में 97 ड्रोन देखे गए थे, जो इस साल पहले सात महीनों में 107 हो गए हैं।रविवार देर रात को बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान के ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन आते- जाते देखे। इसके थोड़ी देर बाद ही सैनिकों को अमृतसर के धनोआ कलां गांव जो कि पाकिस्तानी सीमा से लगा है, उसमें कुछ गिराए जाने की आवाज आई।
इस पर सीमा पर तैनात बीएसएफ ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी।इसी बीच ड्रोन भारतीय क्षेत्र में हेरोइन गिराकर पाकिस्तान की तरफ लौट गया।
इसके बाद बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें कि जवानों को तीन पैकेट कंट्राबेंड ड्रग्स मिले जिसका वजन 2.5 किलो और पिस्टल भी बरामद की।