पेपर लीक का लगा आरोप: सीऍम ने कहा सर्कार नहीं करेगी भ्रष्टाचार बर्दाश्त
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजिक अभिव्यक्तों के पदों के लिए परीक्षा से पहले परीक्षा पत्र लीक होने की रिपोर्ट पर काफी
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजिक अभिव्यक्तों के पदों के लिए परीक्षा से पहले परीक्षा पत्र लीक होने की रिपोर्ट पर काफी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा “ भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी राज सर्कार ”|
खांडू ने कहा “जो भी इस चीज़ में शामिल हुआ, स्थिति और उनके पोजीशन की परवाह करे बिना, वह बक्शा नहीं जाएगा” यह वास्तव में काफी निराशाजनक है की इतने कोशिश के बावजूद ऐसी घटनायें होजाती|
वह कहते हैं की आश्वस्त देता हूँ : “ हमारे बचो के भविष्य से खेलने का किसी को भी हक नहीं है ” उन्होंने बताया की पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है |
यह केस 10 को ईटानगर पुलिस स्टेशन में रजिस्टर हुआ था | 11 सितम्बर को 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किआ गया और शुक्रवार को 3 व्यक्तियों को अरेस्ट किआ गया | जांच अभी जारी है