भारत में चीते लाने के लिए नामीबिया जाएगा विशेष विमान
बहुत समय के इंतजार के बाद भारत में फिर नजर आएगें चीते 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते भारत आएगें और उन्हे मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा । यह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होगा क्योकि लगभग 70 वर्ष के बाद भारत में चीते होंगे । यह चीते उसी दिन आ रहे है जिस दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है ।
इन चीतों को लाने के लिए विशेष विमान तैयार किया गया है उस विमान के बाहरी भाग में चीते का चित्र बनाया गया है । इस प्रोजेक्ट में कुल 91 करोड़ का बजट निर्धारित किया है । यह चीते जयपुर के हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहा से हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा ।
और कहा से चीते लाए जाएंगे ?
यह पहली दफा होगा की मांसाहारी पशु इस तरह आएगें एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप । आपको यह बता दे की अभी दक्षिण अफ्रीका से भी चीते लाने की बातचीत चल रही है ।