शी जिनपिंग कोविड–19 के बाद क्यों मिलना चाहते है पुतिन से? क्या यह नई दोस्ती की शुरुवात तो नहीं?
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोविड 19 के बाद अपनी पहली ट्रिप पर मुलाकात करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से।
शी जिनपिंग कोविड–19 के बाद क्यों मिलना चाहते है पुतिन से? क्या यह नई दोस्ती की शुरुवात तो नहीं?
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोविड 19 के बाद अपनी पहली ट्रिप पर मुलाकात करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से। कोविद 19 की शुरुवात से शी जिनपिंग अपनी पहली मुलाकात में पुतिन से मिलेंगे जिससे दिखता है की वह अपनी सत्ता को आश्वस्त करना चाहते है। और वैश्विक स्तिथि को लेकर भी चिंता में है। यूक्रेन को लेकर पश्चिम के साथ रूस के टकराव, ताइवान पर संकट और लड़खड़ाती वैश्विक अर्थव्यवस्था की पृष्ठभूमि में शी बुधवार को कजाकिस्तान की राजकीय यात्रा पर हैं। चीन के राष्ट्रपति तब कजाकिस्तान के उज्बेकिस्तान के प्राचीन सिल्क रोड शहर समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में पुतिन से मिलेंगे और क्रेमलिन ने कहा। पुतिन की विदेश नीति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने पिछले हफ्ते संवाददाताओं से कहा था कि रूसी राष्ट्रपति के शिखर सम्मेलन में शी से मिलने की उम्मीद है। क्रेमलिन ने अपनी बातचीत के बारे में ब्योरा देने से इनकार कर दिया। चीन ने अभी तक शी की यात्रा योजनाओं की पुष्टि नहीं की है।