सिंघाड़े खाने से दूर होगी दिल की बीमारियाँ, जानिए सिंघाडे के फायदे
एक-ना-एक दिन हार्ट-अटेक की खबर आई जाती है चाहे छोटा हो या बड़ा हार्ट-अटेक अब छोटी सी बात हो गई है । सिंघाड़ो में फाइबर, पोटेशियम, मैंगनीज आदि होते है इसका मौसम बहुत जल्द आने वाला है । सिंघाड़ा पाइल्स के मरीज और गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ है ।
हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए जानिए सिंघाड़े के फायदे –
• जिन व्यक्तियों को हाई ब्लड प्रेशर रहता है उन व्यक्तियों को सिंघाड़े के फायदे के बारे मे पता होना चाहिए की सिंघाड़ा में भरपूर पोटेशियम होता है जिससे सोडियम का इफेक्ट कम होता है और ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है ।
• सिंघाड़े मे विटामिन बी6 होता है जिससे आपका स्ट्रेस कम हो जाता है और आपको नींद भी अच्छी तरह से आती है । आपका मूड भी अच्छा रहता है ।
सिंघाड़ा ह्रदय को स्वस्थ बनाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ जिससे दिल की बीमारियो से दूर रह पाएगें ।