जानिए कैसे बेकिंग सोडा(Baking Soda) से कम हो जाएगा एक्ने(acne)
यह सब जानते है की कई पकवानो मे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता है इसके साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल त्वचा को ठीक रखने के लिए भी किया जाता है । सबसे महत्वपूर्ण एक्ने से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है । यह कहा जाता है की बेकिंग सोडा मे एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक व एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं ।
बेकिंग सोडा को इस्तेमाल करने के कई तरीके है –
• बेकिंग सोडा को शहद के साथ मिलाकर लगाए और फिर गर्म पानी मे एक कपड़ा डालिये उसे निचोड़ कर अपने चेहरे पर लगाए । जब कपड़ा ठंडा हो जाने के बाद मास्क को हटा ले और अपना चेहरा ठंडे पानी से धौकर मॉइस्चराइजर(moisturizer) लगाए ।
• बेकिंग सोडा और एलोवेरा
जेल( gel) को मिलाकर पेस्ट बना लें । फिर उस पेस्ट को अपने एक्ने पर लगाएं । कुछ देर के लिए पेस्ट को सूखने दें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोले । अब एक मॉइस्चराइजर लगएं ।
• बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर को पानी मे मिलाकर पतला करेंगे । फिर बेकिंग सोडा मिलाले । पेस्ट को अपने एक्ने वाले हिस्से पर लगाए । फिर कुछ देर के बाद ठंडे पानी से धोएं और मॉइस्चराइजर लगाएं ।
एक्ने किस कारण से होता है ?
मुंहासे आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन लेवल में वृद्धि के कारण होते हैं ।