मायावती ने किसानों के हित में बीजेपी पर साधा निशाना।

मायावती ने बीएसपी की ओर से की भाजपा सरकार से मांग। किसानों की बेहाल स्थिति के ऊपर जताई चिंता और भाजपा से की किसानों की स्थिति में सुधार लाने की मांग। सरकार से यूपी के किसानों से उपेक्षा न करने को बोला।

By: Punyyaa Luthrra

मायावती ने बीएसपी की ओर से की भाजपा सरकार से मांग। किसानों की बेहाल स्थिति के ऊपर जताई चिंता और भाजपा से की किसानों की स्थिति में सुधार लाने की मांग। सरकार से यूपी के किसानों से उपेक्षा न करने को बोला।

मायावती ने ट्वीट करके खा की “1. अपनी उपज का लाभकारी मूल्य व गन्ना बकाया आदि नहीं मिल पाने से यूपी का किसान समाज पहले से ही काफी दुखी व परेशान है तथा कमजोर मानसून ने अब उनकी चिन्ताएं और भी बढ़ा दी है। किसानों को ऐसी विकट स्थिति से निकालने हेतु सरकार हर स्तर पर उनकी मदद तत्काल शुरू करे, बीएसपी की यह माँग।

2. साथ ही, यूपी जैसे विशाल किसान समाज वाले प्रदेश में फसल सुरक्षा व भण्डारण आदि के लिए अगले पाँच वर्षों में 192 करोड़़ अर्थात प्रति वर्ष मात्र करीब 38 करोड़ रुपए खर्च करने की ताज़ा घोषणा क्या ऊँट के मुँह में ज़ीरा के बराबर नहीं लगती है? सरकार इनकी भी उपेक्षा करना बंद करे।”


 

Related Articles

Back to top button