सीबीआई की जांच के बाद भी कुछ नहीं मिला मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर में।

दिल्ली की नई आबकारी नीति के चलते भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष

 

दिल्ली की नई आबकारी नीति के चलते भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया| इसी मामले मे सीबीआई ने 19 अगस्त को दर्ज करा और मनीष सिसोदिया के आवास के साथ-साथ 31 जगहों पर भी छापे मारे थे| बैंक लॉकर चेक करने के लिए गाजियाबाद पहुंची सीबीआइ|

सीबीआई के गाजियाबाद आने से पहले मनीष सीसोदिया अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद में स्थित मेवाड़ कॉलेज के पंजाब नैशनल बैंक मे पहुँच गए, बैंक अधिकारी और मनीष सीसोदिया की उपस्थिति में सीबीआई की टीम ने लॉकर की तलाशी ली| बैंक के दरवाजे बंद करदिए गए थे किसी को आने या जाने की अनुमति नहीं थी, बँक के बाहर मीडिया वाले भी जमा हो गए थे|

सिसोदिया ने कल ट्वीट करके यह बोल की “कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है| 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था| लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा| सीबीआई का स्वागत है, जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा|”

Related Articles

Back to top button