अरविंद केजरीवाल और हेमंत विश्व शर्मा के बीच सियासी बगावत जानिये पुरा मामला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा के विकास की वजह से वाद-विवाद की जंग चल रही है । हेमंत विश्व शर्मा का कहना है की दिल्ली का विकास तो अरविंद केजरीवाल से हुआ नहीं गया और हमारे असम की बात कर रहे है । हेमंत के कहा की असम प्राकृतिक आपदा से परेशान है तब केजरीवाल का कोई पत्र नहीं आया लेकिन अब वह असम आना चाहते है यह बहुत अफसोस की बात है ।
हेमंत केजरीवाल को याद दिलाते है की उन्होनें दिल्ली की जनता से वादा किया था की दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाऐगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है । हेमंत ने ट्विट किया की भाजपा ऐसा जरूर कर सकती है ।
इतना ही नहीं हेमंत ने दिल्ली और असम के विकास मे अंतर के बारे मे बताया जिसमे हेमंत ने स्कूल, कॉलेज का जिक्र किया । जिसमे हेमंत ने केजरीवाल की निंदा करी और नरेंद्र मोदी की तारीफ और यह भी कहा की देश को नंबर नव मोदी जी ही बनाऐगे ।