Pm care फंड से खरीदे गए है नेता? आप नेता ने उठाया बड़ा सवाल, जानिए पूरा मामला

मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि उन्हें ऑफर दिया गया कि अगर आप तोड़कर वह भाजपा के साथ आते हैं तो

मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि उन्हें ऑफर दिया गया कि अगर आप तोड़कर वह भाजपा के साथ आते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। साथ ही उन पर दर्ज सभी केस बंद कर दिए जाएंगे। मनीष सिसोदिया के इस दावे के बाद आप भाजपा पर हमला कर रही है। इसी बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने विधायकों के खरीद-फरोख्त को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।

 

प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर बरसे सौरभ भारद्वाज

प्रेस कांफ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शिवसेना के चुने विधायक जो भाजपा के साथ चले गये, वो जब विधानसभा में पहुंचे तो नारे लगे, “पचास खोका, पचास खोका.. ये बीजेपी की प्रजातांत्रिक देश है? मैं भाजपा से कहूंगा कि बंद करो देश से धोखा, नहीं चलेगा २० खोका। ये बीजेपी को जवाब है, आप के चुने हुए विधायकों का।”

महाराष्ट्र, गोवा में विधायकों के खरीद-फरोख्त को लेकर किया बड़ा दावा

इतना ही नहीं, सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि 20 करोड़ रूपये आप के विधायकों को ऑफर दिया गया है और 35 विधायकों को खरीदने का दावा किया जा रहा है। कुल 700 करोड़ रूपये भाजपा के पास मौजूद है। महाराष्ट्र में विधायकों को खरीदने में 1850 करोड़ रूपये, कर्नाटक गोवा की जोड़ लें तो आप अंदाजा लगा लीजिये कि ये गिनती कहां तक जायेगी।

Related Articles

Back to top button