अपने इस्तीफे की खबर को अफवाह बताते हुए रवीश कुमार ने किया ट्वीट
रवीश कुमार ने ट्वीट में अपने इस्तीफे की खबर को अफवाह बताया, और कुछ यूं किया PM मोदी का भी जिक्र.
अपने इस्तीफे की खबर को अफवाह बताते हुए रवीश कुमार ने किया ट्वीट
रवीश कुमार ने ट्वीट में अपने इस्तीफे की खबर को अफवाह बताया, और कुछ यूं किया PM मोदी का भी जिक्र. दरअसल अडानी ग्रुप की सहायक कम्पनी एएमजी मीडिया नेटवर्कस लिमिटेड (AMNL) के द्वारा की गयी इस घोषणा के बाद कि वह मीडिया और न्यूज़ ब्रॉडकास्टर (ndtv) में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगी और अलग से 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन औफर लाया जाएगा.
इन सबके बीच यह खबर उड़ने लगी की (ndtv) के ग्रुप एडिटर और सीनियर टीवी एंकर रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया हैं, यह खबर इतनी तेजी से बढ़ने लगी की खुद रवीश कुमार को अपने ट्वीट पोस्ट पर इस खबर को विराम देना पड़ा. पोस्ट मे अपने इस्तीफे की खबर को महज अफवाह बताते हुए उन्होंने खबर को झूठ बताया.
अपने पोस्ट में उन्होंने कुछ इस प्रकार लिखा: की मेरे इस्तीफे की खबर ठीक उसी तरह अफवाह है, जैसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए, और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतजार कर रहे हैं.