“रिश्वत बिना काम नहीं हो पाएगा”, सरकारी अस्पताल की डॉक्टर ने डिलीवरी के नाम पर मांगी घूस
गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डिलीवरी के लिए ऑपरेशन से पहले महिला डॉक्टर तीमारदार
गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डिलीवरी के लिए ऑपरेशन से पहले महिला डॉक्टर तीमारदार से छह हजार रुपए घूस लेते हुए दिख रही है. वीडियो में तीमारदार से वह कह रही हैं कि रुपये कम हैं और ऑपरेशन नहीं करेगी, पूरे रुपए लेकर आएं. इसके बाद तीमारदार और रुपए लेकर आता है. पैसा मिलने पर डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए मान जाती है.
तीन दिन पहले ही अस्पताल में हुई थी नवजात की मौत
वीडियो में महिला डॉक्टर कहती है कि तुम्हें नहीं पता है कि सब लेते हैं. कुछ कम नहीं हो पाएगा. इसके बाद युवक अपने जीजा से दो हजार रुपए मांगकर ले जाता है. महिला डॉक्टर रुपए गिनते हुए दिखाई दे रही है. ये वीडियो चार से पांच दिन पहले का बताया जा रहा है. हैरत की बात ये है कि इस वीडियो की बात महिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एनके श्रीवास्तव भी स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट तैयार करके कार्रवाई के लिए शासन को भेज दिया गया है. गोरखपुर जिला अस्पताल में लगातार मरीज की मौत और घूस मांगने को लेकर शिकायतें आती रही हैं. तीन दिन पहले ही डिलीवरी के समय नवजात की मौत के बाद देर रात विवाद हुआ था. उसी दौरान कई मरीजों ने डिलीवरी और ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों के द्वारा घूस मांगने का आरोप लगाया था.