दबंग प्रधान ने दलित व्यक्ति की चप्पलों से की पिटाई वीडियो हुआ वायरल
दबंग प्रधान ने दलित व्यक्ति की चप्पलों से की पिटाई वीडियो हुआ वायरल
दबंग प्रधान ने दलित व्यक्ति की चप्पलों से की पिटाई वीडियो हुआ वायरल
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर स्वर्ण जाति द्वारा दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करने के साथ-साथ ग्राम प्रधान द्वारा चप्पल से पिटाई करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर का है जहां 1 माह पूर्व ग्राम प्रधान शक्ति मोहन द्वारा एक दलित व्यक्ति को अपने घर बुलाकर पहले तो उसकी पिटाई की और फिर अपनी चप्पल उतार कर प्रधान ने दलित व्यक्ति पर चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। दबंग प्रधान द्वारा पिटाई के बाद दलित व्यक्ति ने किसी से शिकायत नहीं की लेकिन एक महा बाद सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान द्वारा दलित व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया और पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पीड़ित दलित व्यक्ति दिनेश कुमार का आरोप है कि ग्राम प्रधान को राम-राम नहीं करने पर ग्राम प्रधान उससे खुंदक रखता था क्योंकि मैंने ग्राम प्रधान को नमस्ते या राम-राम नहीं की थी इसीलिए उसने एक माह पूर्व मुझे अपने घर में बुलाया और अपने समाज के लोगों के सामने मुझे गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की मारपीट की घटना के बाद ग्राम प्रधान ने अपनी चप्पल निकालकर मेरी जमकर पिटाई शुरू कर दी और धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो तुझे घर से उठवा दूंगा। पीड़ित दलित व्यक्ति दिनेश की शिकायत पर छपार पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर – पंकज बालियान