स्कूल कॉलेजों के बाद मदरसे के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्कूल कॉलेजों के बाद मदरसे के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्कूल कॉलेजों के बाद मदरसे के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
मुजफ्फरनगर: आजादी के 75 वर्षगांठ पर जहां देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है वही अमृत महोत्सव को लेकर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा लगाने का अभियान भी जोर पकड़ रहा है। यूपी के मुजफ्फरनगर में भी सरकारी और गैर सरकारी भवन स्कूल कॉलेज और दीनी तालीम देने वाले मदरसों में भी तिरंगा लगाए जाने की मुहिम चलाई जा रही है। रविवार सुबह मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के लड्ढावाला स्थित एक मदरसे के सभी छात्र-छात्राओं और मदरसे के संचालकों द्वारा छात्रों के हाथों में तिरंगा देकर प्रभात फेरी निकाली गई। मदरसे के छात्रों ने तिरंगा हाथों में लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मुस्लिम इलाकों से गुजरते हुए इलाके के लोगों को तिरंगा भेंट कर अमृत महोत्सव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।