आजमगढ खाड़ी देश में काम करने गए व्यक्ति की कंपनी में संदिग्ध परिस्थियों में मौत*
आजमगढ खाड़ी देश में काम करने गए व्यक्ति की कंपनी में संदिग्ध परिस्थियों में मौत*
*आजमगढ खाड़ी देश में काम करने गए व्यक्ति की कंपनी में संदिग्ध परिस्थियों में मौत*
आजमगढ खाड़ी देश में काम करने गए व्यक्ति की कंपनी में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिली तो परिवार को कोहराम मच गया। लेकिन अब कंपनी शव देने के लिए चार लाख रूपये की मांग कर रही है। जिससे परेशान परिजनों ने विदेशी मंत्री को पत्र लिखकर शव को देश लाने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले अविनाश अपने साथ ग्रामीणों को लेकर पहुचे। उनका कहना है कि उनके पिता चन्द्रजीत यादव करीब तीन वर्ष पहले सउदी अरब के हफर अलबातीन में अब्दुल्ला नामक कंपनी में काम करने के लिए गए थे। सात अगस्त को उनकी कंपनी में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी उनके साथ काम कर रहे अन्य लोगों ने फोन पर दी। जब परिजनों ने कंपनी में संपर्क किया और शव को सौंपने की मांग की तो कंपनी चार लाख रूपये मांग कर रही है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि वे चार भाई बहन है और उनकी माली हालत इतनी अच्छी नहीं है कि वे चार लाख रूपये दे सके। पीडित ने जिला प्रशासन के माध्यम से विदेश मंत्री को पत्र सौंप कर पिता के शव को वापस लाने और संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत की जांच की मांग की है।