जम्मू कश्मीर को दूसरा अफगानिस्तान बनते नहीं देख सकते, बोले यूरोपीय सांसद
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए यूरोपीय यूनियन के सांसदों ने बड़ा बयान दिया है | सांसदों ने कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर को दूसरा अफगानिस्तान बनते नहीं देखना चाहते | यहां के लोग शांति और विकास चाहते हैं | सांसदों ने कहा कि ये एक सामान्य दौरा था | हमने यहां आकर तथ्यों की पड़ताल की है | हमारा मकसद कश्मीर की जनता से मिलना था | इस दौरे को गलत प्रचारित किया गया है |
ईयू सांसदों ने कहा, ‘’हम तथ्यों की पड़ताल करने के लिए अलग-अलग देश में जाते हैं | ये दौरा भारतीय सरकार की तरफ से आयोजित किया गया था | इस दौरे पर हमने बेहतर तरीके से वहां के हालातों का जायजा लिया |’’ उन्होंने कहा, ‘’कल रात यहां आतंकी हमले में पांच मासूम लोगों की हत्या कर दी गई | हम इसकी निंदा करते हैं |’’
ईयू सांसदों ने कहा, ‘’हमारे देश में भी आतंकवाद की समस्या है | आतंकवाद सिर्फ भारत की सम्स्या नहीं है, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समस्या है | आतंकवाद किसी देश को तबाह नहीं कर सकता | आतंकी अपने लिए युद्ध छेड़ते हैं |’’ उन्होंने कहा, ‘’हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करते हैं |’’
ईयू सांसदों ने बताया, ‘’हमने कश्मीर जाकर आम लोगों और भारतीय सेना के जवानों ने बात की | हमने उनसे पूछा कि वह आतंक के खिलाफ कार्रवाई को किस तरह अंजाम देते हैं |’’ उन्होंने कहा, ‘’हम कश्मीर के युवाओं से भी मिले | कश्मीर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं | वहां के लोग विकास और शांति चाहते हैं | वह चाहते हैं कि उनके यहां अस्पताल और स्कूल खुलें और भारतीय की तरह उन्हें भी सभी अधिकार मिलें |’’
ईयू सांसदों ने आगे कहा, ‘’केंद्र सरकार कश्मीर के हालात सुधारने के लिए काफी उपाय कर रही है | कश्मीर में काफी भ्रष्टाचार है | केंद्र की तरफ से राज्य के विकास के लिए काफी पैसे भेजे जाते हैं, लेकिन वो पैसे जनता तक नहीं पहुंचते |’’ उन्होंने कहा, ‘’सरकार यहां समान्य जीवन लाने की कोशिश कर रही है |’’
सांसदों ने कहा, ‘’कश्मीर के बारे में काफी कुछ कहा और लिखा जा रहा है | हमें भारतीय राजनीति से कोई मतलब नहीं है | हम यहां की राजनीति में दखल देने नहीं आए हैं | हम सिर्फ तथ्य जुटाने आए हैं |’’ उन्होंने कहा, ‘’हम खुद देखना चाहते थे कि कश्मीर में किस तरह के बदलाव लाए जा रहे हैं | कुछ लोगों ने कहा कि हम नाज़ीवादी हैं | अगर ऐसा होता तो जनता हमें नहीं चुनती |’’