अखिलेश बोले- राजभर में आ गई किसी और दल की आत्मा,

अखिलेश बोले- राजभर में आ गई किसी और दल की आत्मा,

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए ओमप्रकाश राजभर पर पलटवार किया है. वाराणसी में मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी के समय से लेकर आज तक कभी सपा और उसके गठबंधन पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप नहीं लगा लेकिन जिस वक्त ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया तो सपा और उसके गठबंधन पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगा.

उन्होंने कहा कि ओपी राजभर को अगर बीजेपी के साथ जाना है, उनका उनके साथ तालमेल है तो जा सकते हैं. कहा कि राजभर किसके इशारे पर बोल रहे हैं सबको पता है. मुझे लगता है कि उनके अंदर किसी और दल की आत्मा आ गई है. ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा मिलने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा जो बीजेपी को खुश रखेगा उसे सुरक्षा मिलेगी और वही स्वतंत्र घूमेगा.

 

Related Articles

Back to top button