पॉलिथीन थैलियो के बैन के बाद भी खुलेआम हो रहा प्रयोग*
पॉलिथीन थैलियो के बैन के बाद भी खुलेआम हो रहा प्रयोग*
Azamgarh
*पॉलिथीन थैलियो के बैन के बाद भी खुलेआम हो रहा प्रयोग*
Anchor :- Single use plastic पर सरकार ने ban लगाया है लेकिन अभी भी ये धड़ल्ले से बाजार में खुलेआम प्रयोग में लाया जा रहा है। इसके भयंकर परिणाम को जानते हुए भी लोग बेधड़क इसका इस्तेमाल कर रहे है।
V.O. :- आज़मगढ़ में आसानी से देखा जा रहा कि किस तरह से पॉलिथीन थैलियो का प्रयोग खुलेआम हो रहा है एक हाथ में कई प्लास्टिक की थैलिया। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो स्वतः ही प्रयोग करना बंद कर देंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग धीरे धीरे जागरूक तो हो रहे है लेकिन जहां पर ये थैलियां बनती है रोक वहां लगनी चाहिए न बनेगी न बाजार में आएगी। तो वहीं यह भी कहना है कि छोटे छोटे दुकानदार अपना इन्ही थैलियो के कारण अपना व्यापार कर पाते है लोगो को चाहिए कि अपने साथ झोला या कपड़े का थैला लेकर चले।
बाइट :- 1. अभयदत्त गोंड, अधिवक्ता
2. शंकर सिंह, स्थानीय निवासी