ऐसा क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट में कि मात्र 30 मिनट बाद उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा, आइए जानते है।
बीते रात बुधवार के दिन महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा दे दिया।
Mahrastra politics : बीते रात बुधवार के दिन महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा दे दिया। इसकी घोषणा उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित करते हुए किया। फेसबुक पर लाइव के दौरान उद्धव ठाकरे थोड़े भावुक थे।
लेकिन रात 9 बजकर 10 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और कहा आप फ्लोर टेस्ट करवाए, हम माना नही कर रहे पर जो भी परिणाम होंगे वह अंतिम फैसला होगा।
कोर्ट ने कहा 11 जुलाई को अंतिम फैसला होगा लेकिन महज 30 मिनट बाद ही उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह बदल कर रख दी। इस्तीफे से बीजेपी का सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया है। शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट का विरोध तो शिंदे पक्ष ने फ्लोर टेस्ट का समर्थन किया। शिवसेना के वकील ने फ्लोर टेस्ट कराने का समर्थन किया ।