यूपी हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरे बजरंगदल के कार्यकर्ता, अलग-अलग शहरों में किया विरोध प्रदर्शन

यूपी में बीजे 2 जुमे के नमाज के बाद से मचे बवाल को लेकर  देश के अलग-अलग हिस्सों समेत प्रदेश के कई शहरों में हुए उपद्रव के मामले में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर यूपी के अलग-अलग शहरों में बजरंग दल कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।न

यूपी हिंसा :  यूपी में बीजे 2 जुमे के नमाज के बाद से मचे बवाल को लेकर  देश के अलग-अलग हिस्सों समेत प्रदेश के कई शहरों में हुए उपद्रव के मामले में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर यूपी के अलग-अलग शहरों में बजरंग दल कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं कानपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। कानपुर दक्षिण में किदवई नगर थाने से कुछ दूरी पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।

बजरंग दल कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ भी किया- UP Violence

बता दे कि जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी ने बताया कि जिस तरीके से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करते हुए हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है, उसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में गहरा रोष व्याप्त है। जिसके चलते बजरंग दल कार्यकर्ता राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन संबंधित अधिकारी के माध्यम से पहुंचाएंगे। इसके साथ ही थाने से चंद कदमों की दूरी पर बैठे बजरंग दल कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

बता दें कि कानपुर समेत यूपी के 9 जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक 360 से ज्यादा बवालियों को गिरफ्तार किया है। अब एक बार फिर 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज के लिए भी यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर-शहर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस 17 जून को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर कमर कस लिया है। संवेदमशील जगहों पर भारी पुलिस फोर्स तैयार किया गया है। साथ ड्रोन से निगरानी रखा जा रहा है। साथ पुलिस अधिकारियों को सोशल मिडिया पर भी नजर रखने के शख्त निर्देश दिए गए है।

ये भी पढ़ें-स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर लगाया ये गंभीर आरोप, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें-UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट पर अपडेट आज

Up NEWS

Political News

Related Articles

Back to top button