मुंबई में वोटिंग करने पहुंचे सितारे, पोलिंग अफसर ने सचिन तेंदुलकर से मांगा ऑटोग्राफ
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है | वोट डालने के लिए फिल्मी सितारे, सेलेब्रिटी से लेकर नेता और क्रिकेटर भी वोटर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं |
वहीँ भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे | सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ बांद्रा के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे |
बांद्रा के पोलिंग बूथ पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला जब खुद ड्यूटी पर मौजूद पोलिंग अफसर ने वोट डालने आए सचिन तेंदुलकर से क्रिकेट की गेंद पर ऑटोग्राफ लिया | सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद पोलिंग अफसर को निराश नहीं किया और लेदर की लाल गेंद पर अपना ऑटोग्राफ दिया |
बता दें कि महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 5 प्रतिशत वोटिंग रही । इस दौरान लारा दत्ता, उनके पति महेश भूपति, रितेश देशमुख, रवि किशन, नितिन गडकरी, अजित पवार जैसी हस्तियों ने मतदान किया । वहीं तकरीबन साढ़े 10 बजे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सपरिवार मतदान दिया । वहीं सुबह ही पुणे के पोलिंग बूथ में बत्ती गुल हो गई ।
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में अपनी पत्नी अमृता फडणवीस और माँ सरिता फडणवीस के साथ जाकर मतदान किया । मतदान के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सभी लोगों से मतदान का अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के भागी बने और मतदान करें । वहीं दूसरी तरफ अभिनेता रितेश कुमार ने भी सुबह 10 बजे के करीब मतदान किया । इसके साथ ही उन्होंने अपने दोनों भाइयों के जीत की कामना की ।