3 दर्जन से ज्यादा मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश समेत मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब विद्युत तार की चोरी करने वाले गिरोह को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया। पुलिस ने दर्जनों मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश और गिरोह के सरगना समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपनी गोली से गिरोह के सरगना को लंगड़ा भी कर दिया। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कार समेत हथियार बरामद किए।
सीओ सिटी कुलदीप सिंह के मुताबिक मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली कि विद्युत तार चोरी करने वाले कुछ लोग बुढ़ाना मोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के से होकर गुजर रहे है। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी आनंददेव मिश्र की अगुवाई में टीम ने लुहारी रजवाहे पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक गाड़ी आते दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रुकने की बजाए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें गिरोह के सरगना तौहीद के दोनों पैरों में गोली लगी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तौहीद के 2 और साथियों को भी दबोच लिया। पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो पता चला कि तौहीद पर करीब 40 मुकदमें दर्ज है। जिनमें वो काफी दिनों से वांछित चल रहा था। इनके कब्जे से पुलिस ने 2 तमंचे, एक चाकू, एक कार, 11 हजार वॉल्ट के 2 बंडल तार और एक तार कटर बरामद किया है। पुलिस तौहीद के साथियों की अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।