यूपी में दो IAS अफसरों का तबादला, अपर मुख्य सचिव वित्त बने डॉ. प्रशांत त्रिवेदी
मुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण को राज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. प्रशांत त्रिवेदी को प्रदेश का नया अपर मुख्य सचिव वित्त बनाया गया है। यह पद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा एस चौहान के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से खाली था। प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण को राज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।ये दोनों पद अपर मुख्य सचिव वित्त राधा एस चौहान के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त चल रहे थे।
डाॅ. प्रशांत त्रिवेदी को वित्त आयुक्त एं अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त एवं वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसी के साथ उन्हें अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।इसी तरह प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
बीते शुक्रवार को 5 आईएएस और 7 पीसीएस का तबादला
शासन ने बीते शुक्रवार देर शाम 5 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आईएएस अधिकारियों में गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी और श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है।