प्रशांत किशोर इस प्लान ने गुजरात में हराएंगे मोदी को!
एक सक्श जो पॉलिटीशियन को चुनाव जीतने में माहिर है , 2014 में नरेन्द्र मोदी से ले कर 2021 तक ममता बैनर्जी सबको चुनाव जीतने में भरपूर मदद की है और उसके नतीजे
एक सक्श जो पॉलिटीशियन को चुनाव जीतने में माहिर है , 2014 में नरेन्द्र मोदी से ले कर 2021 तक ममता बैनर्जी सबको चुनाव जीतने में भरपूर मदद की है और उसके नतीजे आप वर्तमान में देख ही रहे है ये कोई साधारण राजनीत कार नहीं है , ये व्यक्ति ना ही समाचार देखते है ना ही पढ़ते है , टेक्नोलॉजी से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है इनका , केवल फोन ही इस्तीम करना आता है , सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स होने के बावजूद ज़्यादा एक्टिव नहीं है , जिस शख्स की हम बात कर रहे है उनका नाम है प्रशांत किशोर , प्रशांत किशोर को भारत का सबसे चर्चित सलहकर और रणनीत कार कहा जाता है , 2011 के बाद से प्रशांत किशोर ने 9 चुनावो मे अलग अलग पार्टियों के लिए काम किया है जिसमें से को 8 को जीत हासिल करने में कामयाब रहे , प्रशांत किशोर ने देश के कई जाने माने पार्टियों के लिए काम किया है , साल 2014 में को नरेंद्र मोदी k साथ आए और हाली मे ही देश को मोदी मुक्त नारा देने वाली ममता बैनर्जी का साथ प्रशांत किशोर ने 2021 के हुए चुनावों में किया था , लोगों का कहना ये है कि प्रशांत किशोर ऐसे आदमी है वो जहा हाथ रखते है जीत मिलना पक्का हो जाता , अब फिरसे प्रशांत किशोर सुर्ख़ियो में है , हालिं में ही उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है , अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस को भाजपा के विरुद्ध मजबूत बना सकते है , आपको याद दिला दे की 2022 के आखिरी में गुजरात में चुनाव होने वाले है , और कांग्रेस भाजपा को गुजरात में काटे कि टक्कर दे रहा है, जहा भाजपा के पास 111 सीटें है तो वहीं कांग्रेस k 64 प्रशांत किशोर का भाजपा के बारे में ये कहना है कि बीजेपी उतना ताकतवर राजनेतिक दल नहीं है जितना उससे मना जाता है लेकिन अभी भी कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टियों मे से मना जाता है , प्रशांत किशोर का कांग्रेस के लिए ये कहना है कि पार्टी के धाचे में पार्टी की समस्याएं छूपी है , प्रशांत किशोर का 2024 के चुनावों को ले के ये कहना है की 2024 में भाजपा को हराना असंभव नहीं है और विपक्ष में विकपल अभी भी मौजूद है , आने वाले गुजरात k चुनावो मे प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ दिख सकते है !