नवरात्रि पहले दिन मंदिरों में लगा भक्तों की भीड़
नवरात्रि पर्व की आज से शुरुआत हो रही है, पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा, अर्चना की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा का विधि विधान है। भक्त नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास भी रखते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।
नवरात्रि में माता दुर्गा की पूजा, अराधना का विशेष महत्व है और ऐसे में दुर्गा जी का पुराना प्राचीन मंदिर हो तो उसमें श्रद्धालु लोगो की दर्शन के लिए कतारे तो लगेगी ही। बात कर रहे है दक्षिण मुखी दुर्गा माता चौक आज़मगढ़ स्थित मंदिर की। खास बात ये है दक्षिण मुखी मंदिर कोलकाता में है वही आजमगढ़ में भी माता का दक्षिण मुखी मंदिर आस्था का केंद्र है