पुलिस मुठभेड़ में अवैध सप्लायर गिरफ्तार, पिस्टल व तमंचा, कारतूस तथा बाइक बरामद
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जनपद आजमगढ़ की पुलिस लगी हुई है, इसी क्रम में आज जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के गाहुखोर श्मशान घाट के पास अवैध असलहा सप्लाई करने वाले के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिनके पास से अवैध एक पिस्टल 32 बोर, अवैध एक तमंचा 303 बोर, 5 खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस व बिना नम्बर की यामाहा R15 मोटरसाइकल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह सरायमीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध असलहा मोमेंट के बारे में जानकारी मिली, इस सूचना पर पुलिस कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान अवैध सप्लायर द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया जहां उसके बाएं पैर में गोली लगी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अबु सहमा निवासी पोटरिया, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर बताया, जो नई उम्र के लड़कों को अवैध असलहा सप्लाई करता था, पुलिस इस मामले में अवैध असलहा ये कहां से खरीद फरोख्त करता था इसके बारे में जानकारी कर रही है, जो भी लोग इसमें शामिल है उन सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।