सूर्यप्रताप शाही जब-जब जीते चुनाव, तब प्रदेश में बनी भाजपा सरकार
ऐसा संयोग जब सूर्यप्रताप शाही जीते चुनाव, तब- तब बनी बीजेपी सरकार
लखनऊ: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को फिर से कैबिनेट योगी की नई सरकार में मंत्री बनाया गया है. पकहां गांव के मूल निवासी सूर्यप्रताप शाही विधि स्नातक है. इनकी उम्र करीब 68 साल है. पथरदेवा विधानसभा सीट से दूसरी बार सूर्यप्रताप शाही चुनाव जीतें है. शाही जिले के पहले ऐसे नेता है जो जब-जब चुनाव जीतें, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी व मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल किया गया है.
सूर्यप्रताप शाही कसया से बने विधायक
विधि स्नातक की योग्यता रखने वाले शाही पहली बार कसया विधानसभा से साल 1985 में विधायक बनें. वहीं दूसरी बार साल 1991 में चुनाव जीतें तो उन्हें प्रदेश सरकार में गृह राज्यमंत्री बनाया गया. उसी दौरान उन्हें 1992 में स्वास्थ्य मंत्री बना दिया गया. साल 1996 में तीसरी बार कसया से चुनाव जीतें तो उन्हें आबकारी मंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ.
वहीं 2012 में भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष रहते उन्होंने नवसृजित विधानसभा पथरदेवा से चुनाव में भाग्य आजमाया, लेकिन चुनाव हार गए. साल 2017 के चुनाव में सूर्यप्रताप शाही चौथी बार चुनाव जीतें तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनीं और उन्हें कृषि मंत्री बनाया गया. साल 2022 के चुनाव जीतने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 8 बार चुनाव शाही लड़ चुकें है. जिसमें 4 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.