सपा ने विधानपरिषद चुनाव के 34 उम्मीदवारों का किया ऐलान, आरएलडी को मिली 2 सीटें
सपा ने विधानपरिषद चुनाव के 34 उम्मीदवारों का किया ऐलान
लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधान परिषद की सभी 36 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं सपा ने अपना गठबंधन निभाते हुए मेरठ-गाजियाबाद व बुलंदशहर सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है. बता दें कि यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी. वहीं, 21 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है.
यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे के 36 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इस समय परिषद में बीजेपी के 35, सपा के 17, बसपा के 4, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और कांग्रेस का एक-एक सदस्य हैं. वहीं, 9 अप्रैल को हो रहे चुनाव के नतीजे विधान परिषद में बहुमत की तस्वीर तय कर देंगे. वैसे आम तौर पर जिसकी सत्ता होती है उस पार्टी के कैंडिडेट की जीत की संभावना बढ़ जाती है और पिछले तीन दशकों के चुनाव की तस्वीर कुछ ऐसी ही रही है. इस चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, विधायक और सांसद मतदान करते हैं.