दिल्ली: गोकुलपुरी इलाके की झुग्गी बस्ती में लगी आग, पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) ने बताया कि गोकुलपुरी इलाके (Gokulpuri Fire) की झुग्गी-झोंपड़ियों में बीती रात लगी आग में 7 लोगों की मौत हो गई. अब आग पर काबू पाया लिया गया है. दमकल विभाग ने घटनास्थल से 7 शव बरामद किए हैं. आग इतनी भयंकर थी कि करीब 60 से अधिक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस की 13 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. अब भी कूलिंग का काम जारी है.  यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के आस-पास की बताई जा रही है.

1-मणिपुर में 6 सीटों पर JDU की हुई जीत! जानिए कैसे ये नीतीश कुमार के सपने को पूरा करेगा

मणिपुर के विधानसभा चुनाव में JDU ने इस बार 6 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि जदयू के छह में से केवल दो विधायक ही पहली बार विधायक बने हैं. बाकी चार कांग्रेस और राजद के बागी हैं. फिर भी जदयू अपने इस प्रदर्शन से बहुत कुछ हासिल कर सकती है. इसके साथ ही जदयू की राष्ट्रीय पार्टी बनने की उम्मीद बढ़ी है. जदयू ने आखिरी बार 2000 के चुनाव में मणिपुर में विधानसभा सीट जीती थी. जदयू के लिए मणिपुर के परिणाम राष्ट्रीय पार्टी बनने के उसके सपने को पूरा करने सहायक हो सकते हैं. मणिपुर में छह विधायकों के साथ जदयू अब राज्य में केवल भाजपा और शक्तिशाली क्षेत्रीय पार्टी एनपीपी से पीछे रह गया है.

हालांकि राज्य में जदयू का प्रदर्शन उतना चौंकाने वाला नहीं है. पार्टी के छह जीतने वाले विधायकों में से चार अच्छी तरह से स्थापित नेता हैं. इस समय देश में कई क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में मणिपुर चुनाव का नतीजा जदयू को बिहार के बाहर किसी राज्य में अपनी मौजूदगी साबित करने का काम कर सकता है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने इसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल का असर बताते हुए कहा कि हम अब मणिपुर में जीते हैं और इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में जीते थे. अब हम मेघालय और नागालैंड में 2023 के विधानसभा चुनावों में कुछ सीटों पर नजर रखे हुए हैं.

2-अखिलेश यादव को सहयोगियों का भी नहीं मिला भरपूर साथ? जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं. BJP ने 255 सीटों पर विजयी पताका फहरा कर सत्‍ता में वापसी की है. भाजपा के साथ NDA के घटक दलों का प्रदर्शन भी इस बार के चुनाव में बेहतर रहा. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सहयोगी दलों ने निराश किया है. ऐसा हम नहीं, बल्कि चुनावी आंकड़े बोल रहे हैं. अखिलेश यादव ने 4 दलों के साथ मिलकर इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ा था. चुनावी गठजोड़ के तहत बनी सहमति के आधार पर समाजवादी पार्टी ने सहयोगी दलों को 57 सीटें दी थीं. सपा गठबंधन के सभी 4 घटक दल विधानसभा की महज 14 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. दूसरी तरफ, भाजपा ने 2 दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और सहयोगी पार्टियों को गठबंधन के तहत 12 सीटें दी थीं. BJP के एलायंस पार्टनर ने 27 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की.

3-बंगाल में 3.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, बैटरी और CNG से चलने वाले वाहनों पर नहीं लगेगा टैक्स

पश्चिम बंगाल की वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 3.21 लाख करोड़ रुपये का बजट (Bengal budget) शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया. विपक्ष के बहिष्कार के बीच पेश किए गए इस बजट में अगले वित्त वर्ष में 1,98,047 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियों का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने 1,14,958 करोड़ रुपये का सार्वजनिक ऋण जुटाने का भी प्रस्ताव रखा है.

वित्त वर्ष 2022-23 में पूंजीगत व्यय 33,144 करोड़ रुपये रहने का अनुमान इस बजट में जताया गया है. इसके अलावा 2,26,326 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय भी होने की संभावना जताई गई है. बजट में बैटरी एवं सीएनजी से चलने वाले वाहनों को पंजीकरण शुल्क से छूट और दो साल के रोड टैक्स से रियायत देने का भी ऐलान किया गया है.बजट 2022-23 में चाय उद्योग को राहत देने के लिए ग्रामीण रोजगार उपकर से छूट और कृषि आयकर हटाने का भी प्रस्ताव रखा गया है.

4-पुलवामा, गांदरबल, हंदवाड़ा में मुठभेड़… सुरक्षा बलों ने मार गिराए 4 आतंकवादी

जम्मू और कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में शनिवार सुबह चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. तीन अलग-अलग अभियानों में मारे गए 4 आतंकवादियों में से दो लश्कर से और दो जैश से हैं. इनमें से दो पुलवामा में, एक हंदवाड़ा में और एक गांदरबल में मारा गया. कश्मीर पुलिस ने इन मुठभेड़ों के बारे में जानकारी दी है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि पुलवामा मुठभेड़ में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी ढेर हो गए. पुलवामा के चेवाकलां इलाके में शुक्रवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि 2018 से सक्रिय पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कमाल भाई, पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया है. उन्होंने कहा कि ‘हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था. पुलवामा में अब तक 1 पाकिस्तानी सहित जैश के 2 आतंकवादी मारे गए. लश्कर के 1 आतंकवादी को गांदरबल और एक को हंदवाड़ा में मारा गया. हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म हो गई है. इसके अलावा एक आतंकी को जिंदा भी गिरफ्तार किया गया है.’

5-305 सीटों पर BJP-SP में था सीधा मुकाबला, भाजपा 206 पर विजयी, हार-जीत के अंतर में भी सपा पिछड़ी

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं. चुनाव परिणाम के आंकड़ों से कई दिलचस्‍प तथ्‍य सामने आए हैं. सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि उत्‍तर प्रदेश की चुनावी राजनीति दो ध्रुवीय हो चुकी है. मुख्‍य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच रही. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 305 पर BJP और अखिलेश यादव की SP के प्रत्‍याशी ही मुख्‍य रूप से मुकाबले में थे. बसपा और अन्‍य छोटी-छोटी पार्टियां व्‍यापक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही हैं. यहां तक की एक समय उत्‍तर प्रदेश में राज करने वाली मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी अस्तित्‍व बचाने की स्थिति में पहुंच गई है. प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा अपने हाथ में चुनावी कमान लेने के बावजूद कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश में प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह से विफल रही है. बसपा और कांग्रेस से ज्‍यादा बेहतर प्रदर्शन राष्‍ट्रीय लोक दला और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का रहा.

6-चित्रा रामकृष्ण और हिमालय वाले ‘बाबा’ गए थे सेशल्स, CBI कर रही जांच

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चित्रा रामकृष्ण और समूह परिचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम की कर चोरों के पनाहगाह देश सेशल्स की यात्रा सीबीआई (CBI) जांच के दायरे में आ गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उनके खिलाफ ‘को-लोकेशन’ घोटाले की अपनी जांच जारी रखे हुए है. चित्रा रामकृष्ण कथित तौर पर हिमालय में रहने वाले ‘ योगी बाबा’ के कहने पर फैसले लेने, वित्तीय अनियमितता और ‘बाबा’ के साथ गोपनीय जानकारियां साझा करने जैसे मामलों में जांच का सामना कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी का मानना है कि यह कोई सैर-सपाटे के लिए की गई यात्रा नहीं थी और इसकी गहन जांच करने की जरूरत है. सीबीआई ने विशेष अदालत से यह भी कहा है कि सुब्रमण्यम की सेशल्स की यात्रा की जांच-पड़ताल की जा रही है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 11 फरवरी को रामकृष्ण और अन्य पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सुब्रमण्यम को मुख्य रणनीतिक सलाहकार नियुक्त करने और उन्हें समूह परिचालन अधिकारी तथा प्रबंध निदेश का सलाहकार बनाने में शासन संबंधी चूक की.

7-कुलगाम में आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर की हत्या, तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले (kulgam District) में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया, ”दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अडूरा इलाके में रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर को उनके घर के निकट गोली मार दीं.”

उन्होंने कहा कि मीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मीर निर्दलीय सरपंच थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी और हमलावरों की तलाश जारी है.

सरपंच की हत्या के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सरपंच शब्बीर मीर की हत्या से काफी दुखी और स्तब्ध हूं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ता मारे जाते हैं और हम शोक व्यक्त करते हैं और इसके बाद जीवन चलता रहता है और फिर से वैसी ही घटना होती है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़े दुख की बात यह है कि कुछ भी बदलता नहीं.

8-योगी के नये मंत्रिमंडल की कवायद शुरू, ये MLA बन सकते हैं मंत्री, देखें पूरी लिस्‍ट

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Result) खत्म हो गए हैं और भाजपा आलाकमान प्रदेश के नये मंत्रिमंडल (Yogi New Cabinet) की शक्ल तय करने में मशगूल हो गया होगा. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि किन विधायकों को नये मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. पिछली योगी सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री दोबारा जीतकर सदन में पहुंचे हैं. ऐसे में उन्हें तो बड़े-बड़े मंत्रालय दिए ही जाएंगे, लेकिन यूपी के चुनाव में कुछ नए चेहरों ने भी धमाल मचाया है. उनके प्रदर्शन के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह जरूर मिलेगी.

इसके अलावा यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्‍य में प्रचंड जीत मिलने के बाद राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है. इसके साथ मंत्रिमंडल की कवायद और तेज हो गयी है.

9-सीएम धामी की हार से बढ़ी BJP की टेंशन, 2 केंद्रीय मंत्री कर सकते हैं दौरा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम (Uttarakhand Assembly Result 2022) ने भारतीय जनता पार्टी को एक तरह की दुविधा में डाल दिया है. दरअसल निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)के चुनाव हारने के बाद पार्टी विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है. विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की स्थिति में धामी के पद पर बने रहने की उम्मीद जतायी जा रही थी. हालांकि चुनाव परिणाम में भाजपा ने तो सत्ता बरकरार रखी, लेकिन धामी चुनाव हार गए.

भाजपा सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को नये नेता के चुनाव के वास्ते विधायक दल की बैठक की निगरानी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में राज्य भेजा जा सकता है. बैठक के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. भाजपा ने सत्ता बरकरार रखते हुए उत्तराखंड में इतिहास रच दिया है, क्योंकि पूर्व में कोई भी दल विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता बरकरार रखने में सफल नहीं रहा है. भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें जीती हैं.

10-चुनावी जीत के बाद गुजरात पहुंचे PM मोदी ने मां हीराबेन का लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी मां हीराबेन से गांधीनगर में स्थित उनके घर में मुलाकात की. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद उनका यह पहला गुजरात दौरा है. गांधीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद लिया और उनके साथ बैठकर खाना भी खाया.इससे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता बरकरार रखने के एक दिन बाद अपने गृह राज्य के दौरे पर पहुंचे मोदी ने पंचायत महासम्मेलन में राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के तीन स्तरों के एक लाख से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित किया

Related Articles

Back to top button