अखिलेश यादव की पार्टी की हार से आहत युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर

2022 में सपा की सरकार नहीं बनेगी तो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फिर से स्‍पष्‍ट बहुमत से जीत दर्ज की है. इस बीच राजधानी लखनऊ के चिनहट निवासी एक युवक ने गुरुवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया. जानकारी मिलते ही उसके परिजनों ने तत्काल उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, चिनहट के कमता निवासी विजय यादव उर्फ नरेंद्र (40) परिवार के साथ रहता है. वह विभूतिखंड के अवध बस अड्डे के बगल में स्थित पारिजात अपार्टमेंट के सामने चाय का ठेला लगाता है.

नरेंद्र ने बुधवार को एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें उसने कहा था कि अगर 2022 में सपा की सरकार नहीं बनेगी तो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा.इसके बाद गुरुवार शाम उसने पारिजात अपार्टमेंट के पास जहरीला पदार्थ खा लिया. सड़क पर तड़पता देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों के मुताबिक नरेंद्र कई दिनों से चाय का ठेला नहीं लगा रहा था.

मामले की जांच की जा रही है

इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है. अस्पताल की मदद से युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाए जाने के बारे में जानकारी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले बीजेपी गठबंधन की जीत से आहत विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता ने राजधानी लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. सपा कार्यकर्ता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आत्मदाह का प्रयास करने वाला सपा कार्यकर्ता कानपुर नगर का निवासी है. कानपुर नगर के निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर ने यूपी चुनाव में सपा की हार के बाद बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचकर खुद को आग लगा ली.

Related Articles

Back to top button