एटा की 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की हुई जीत, जानें सपा का हाल
एटा के सभी 4 विधानसभा सीट पर भाजपा की हुई जीत
लखनऊ: यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझान आने लगे है. वहीं दिल्ली- कानपुर राजमार्ग पर स्थित एटा शहर गुरुकुल स्थित यज्ञशाला और अपनी प्राचीन और प्रसिद्ध कैलाश मंदिर के लिए जाना जाता है. पश्चिमी यूपी के एटा जिले में विधानसभा की चार सीटें है जिस पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोटिंग हुई थी. अलीगंज, एटा, मारहरा और जलेसर में जोरदार टक्कर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है. हालांकि इन 4 सीटों पर 9 बजे से रुझाने आने शुरू हो गए थे. जिसके बाद एटा के 4 सीटों पर भाजपा की जीत हुए है
एटा-सदर से विपिन वर्मा डेविड चुनाव जीते
अलीगंज विधानसभा से सतपाल सिंह राठौर जीतें
मारहरा विधानसभा से वीरेंद्र लोधी चुनाव जीते
जलेसर विधानसभा से संजीव दिवाकर चुनाव जीते