UP Election Results 2022 Live Update: घोसी से सपा के दारा सिंह चौहान जीते, थानाभवन से भाजपा के सुरेश राणा को मिली हार
UP Election Result Live 2022: उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबल के जवानों के साथ ही CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि निगरानी रखी जा सके. विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 7 चरणों में वोटिंग हुई. अब राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों को भी जनता-जनार्दन के फैसले (UP Election Result) का इंतजार है. प्रदेश के दर्जनों मतदान केंद्र (Voting Center) पर गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना (Uttar Pradesh Election Counting) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बार का चुनाव कई मायने में अलग रहा है. कई गठबंधन टूटे तो कई नए चुनावी गठजोड़ भी बने. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है. वहीं, मायावती (Mayawati) की बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी इस बार अकेले ही चुनाव लड़ा है. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के चुनाव मैदान में उतरने से दलित वोट (Dalit Vote) को लेकर भी नया समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है. इसे अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी इस बार कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ओवैसी की पार्टी ने खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाली सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
लखनऊ की सभी 9 सीटों का रिजल्ट आ गया है. इसमें से 7 सीटों पर BJP तो 2 पर सपा को जीत मिली है.
>>सरोजनीनगर से BJP प्रत्याशी राजेश्वर सिंह जीते.
>>मोहनलालगंज से BJP प्रत्याशी अमरेश कुमार जीते.
>>मलिहाबाद से BJP प्रत्याशी जया देवी जीतीं.
>>लखनऊ उत्तर से BJP प्रत्याशी नीरज बोरा जीते.
>>लखनऊ पूर्व से BJP प्रत्याशी और मंत्री आशुतोष टंडन जीते.
>>लखनऊ कैंट से BJP प्रत्याशी मंत्री ब्रजेश पाठक जीते.
>>BKT से BJP प्रत्याशी योगेश शुक्ला जीते.
>>लखनऊ पश्चिम से सपा प्रत्याशी अरमान खान जीते.
>>लखनऊ मध्य से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा जीते.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: घोसी से सपा के दारा सिंह चौहान जीते, थानाभवन से भाजपा के सुरेश राणा को मिली हार
सपा से घोसी विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है. योगी कैबिनेट को छोड़कर सपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान को जीत मिली है. वहीं, शामली की थानाभवन विधानसभा सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता सुरेश राणा को हार मिली है. उनको आरएलडी के अशरफ अली खान ने हराया है.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: देवरिया की सभी सीटों पर BJP की जीत
देवरिया की सभी सातों विधानसभा सीटों पर BJP का कब्जा हो गया है. सदर से भाजपा के शलभमणि त्रिपाठी 40 हजार मतों से जीते हैं. वहीं, रामपुर कारखाना से भाजपा के सुरेंद्र चौरसिया 12 हजार मतों से, पथरदेवा से भाजपा के सूर्य प्रताप शाही 23 हजार मतों, बरहज से भाजपा के दीपक मिश्रा 17 हजार मतों, सलेमपुर से भाजपा के विजय लक्ष्मी गौतम 1 हजार मतों, रुद्रपुर से भाजपा के जय प्रकाश निषाद 20 हजार मतों और भाटपार रानी से भाजपा के कुंवर सभा कुशवाहा 12 हजार मतों से जीते हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: योगी कैबिनेट के राज्य मंत्री को मिली हस्तिनापुर से जीत
मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से भाजपा के दिनेश खटीक को जीत मिली है. मंत्रिमंडल विस्तार में बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री बनाए गए थे. भाजपा ने यहां सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को हराया है.
ओम प्रकाश राजभर के बेटे को मिली हार
वाराणसी की शिवपुर सीट से ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका लगा है. शिवपुर से योगी कैबिनेट के मंत्री अनिल राजभर जीत गए हैं. वहीं, ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हार मिली है.
सिद्धार्थनगर,
बांसी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जय प्रताप सिंह 20,215 वोटों से जीते,
कुल मत-
बीजेपी- जय प्रताप सिंह- 83,033
सपा- नवीन उर्फ मोनू दुबे -62,818
यूपी चुनाव परिणाम: कानपुर की सात पर सीटों पर भाजपा तो दो सपा जीती, एक अपना दल को मिली
कानपुर की 10 विधानसभाओं में से भारतीय जनता पार्टी ने सात पर जीत हासिल की है. महाराजपुर से सतीश महाना, कल्याणपुर नीलिमा से कटियार, गोविंद नगर से सुरेंद्र मैथानी, किदवई नगर से महेश त्रिवेदी जीत, , बिठूर से अभिजीत सिंह सांगा, बिल्हौर विधानसभा से राहुल बच्चा, सीसामऊ से भाजपा के इरफान सोलंकी को जीत मिली है. जबकि घाटमपुर अपना दल (एस) सरोज कुरील को जीत मिली है. इसके अलावा आर्य नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी अमिताभ बाजपेई और कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी को जीत मिली है.
कौशांबी —- सिराथू विधानसभा
– विधानसभा सिराथू 251 में 23 वें राउंड की मतगणना पूरी
– सपा की पल्लवी पटेल वोट 2272 से आगे।
– सपा की पल्लवी पटेल से केशव प्रसाद मौर्य 2272 वोट हुए पीछे
– सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 77459 वोट मिले।
– बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 75187 वोट मिले।
आजमगढ़
दीदारगंज विधानसभा से कमलाकांत राजभर, सपा से चुनाव जीते।
फूलपुर पवई विधानसभा, सपा से रमाकांत यादव चुनाव जीते।
निजामाबाद विधानसभा, सपा से आलम बदी चुनाव जीते।
लालगंज विधानसभा, सपा से बेचई सरोज चुनाव जीते।
अखिलेश यादव को करहल में मिली जीत
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट पर जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल दूसरे नंबर पर रहे हैं.
कासगंज की पटियाली सीट से सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान जीतीं, भाजपा को मिली हार
कासगंज की जिले की पटियाली विधानसभा से सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान जीतीं हैं. उन्होंने दूसरी बार मैदान में उतरे भाजपा विधायक ममतेश शाक्य को हराया है.
फ़िरोज़ाबाद की 5 विधान सभाओं में फ़िरोज़ाबाद और टूंडला सीट से भाजपा की जीत बही शिकोहाबाद ,सिरसागंज ,जसराना से सपा की हो सकती है जीत ,आधिकारिक तौर पर पुस्टि होना बाकी
एटा की चारों विधानसभा बीजेपी के पाले में
एटा-सदर से विपिन वर्मा डेविड चुनाव जीते,
अलीगंज विधानसभा से सतपाल सिंह राठौर जीतें,
मारहरा विधानसभा से वीरेंद्र लोधी चुनाव जीते,
जलेसर विधानसभा से संजीव दिवाकर चुनाव जीते
शामली
सपा :— 130483
बीजेपी:– 102200
सपा के नाहिद हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को 28283 मतो से दी मात।
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर सपा रालोद गठबंधन ने 4 सीट जीती व बीजेपी ने 2 सीट जीती,
चरथावल विधानसभा पर सपा प्रत्याशी पंकज मलिक की जीत,
खतौली विधानसभा पर बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी की जीत,
पुरकाजी विधानसभा पर RLD प्रत्याशी अनिल कुमार की जीत,
मीरापुर विधानसभा पर RLD प्रत्याशी चंदन चौहान की जीत,
सदर विधानसभा पर बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव की जीत,
बुढ़ाना विधानसभा पर RLD प्रत्याशी राजपाल की जीत।
भाजपा ने हरदोई की सभी सीटों पर जीत हासिल की
हरदोई जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है.
हरदोई सदर से भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल जीते.
बिलग्राम-मल्लावां से भाजपा प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह आशू जीते.
सण्डीला से बीजेपी प्रत्याशी अलका अर्कवंशी जीतीं.
सांडी से भाजपा प्रत्याशी प्रभास कुमार जीते.
गोपामऊ से भाजपा प्रत्याशी श्यामप्रकाश जीते.
सवायजपुर से बीजेपी प्रत्याशी माधवेन्द्र प्रताप सिंह जीते.
बालामऊ से बीजेपी प्रत्याशी रामपाल वर्मा जीते.
शाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी रजनी तिवारी जीतीं.
आज़मगढ़ : मुबारकपुर विधनसभा 12 राउंड से सपा प्रत्याशी 6780 वोट से आगे
अखिलेश यादव सपा : 34280
शाह आलम गुड्डू जमाली AIMIM : 27500
आज़मगढ़ : मुबारकपुर विधनसभा 11 राउंड से सपा प्रत्याशी 4631 वोट से आगे
अखिलेश यादव सपा : 30785
अब्दुल सलाम बसपा : 26154
आज़मगढ़ : अतरौलिया विधानसभा से 14 राउंड में सपा 11423 वोट से आगे
संग्राम यादव सपा : 42544
प्रशांत सिंह भाजपा : 31121
मथुरा में भाजपा का क्लीन स्वीप, सभी 5 सीट पर कब्जा
भाजपा ने कान्हा की नगरी मथुरा में सभी पांच सीटों पर कब्जा कर लिया है. मथुरा सदर विधानसभा सीट पर भाजपा के श्रीकांत शर्मा जीते हैं. जबकि छाता विधानसभा से भाजपा के चौ. लक्ष्मीनारायण ने बाजी मारी है. मांट विधानसभा सीट पर पहली बार जीती है भाजपा. राजेश चौधरी ने आठ बार के विधायक बसपा के पं. श्यामसुंदर शर्मा को हराया है. गोवर्धन से भाजपा के ठा. मेघश्याम सिंह ने जीत दर्ज की है. बलदेव विधानसभा सीट से भाजपा के पूरन प्रकाश जीते हैं.
सिद्धार्थनगर
समय,,,4,27
विधानसभा,,, डुमरियागंज(306)
लीडिंग पार्टी,सपा,,, 72319
2nd,, भाजपा,,, 70479
राउंड,,,29
इलेक्शन रिजल्ट्स २०२२: बांदा की सभी चारों सीटों का आया रिटल्ट
भाजपा ने बांदा की सभी चार सीटों पर कब्जा कर लिया है. बांदा सदर सीट से भाजपा के प्रकाश द्विवेदी को निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की मंजुला सिंह से 15214 मतों से विजय मिली है.
तिन्दवारी सीट से भाजपा के रामकेश निषाद निकटतम को प्रतिद्वंद्वी ब्रजेश प्रजापति पर 28425 मतों से जीत मिली है.
नरैनी सीट से भाजपा की ओम मणि वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की किरण वर्मा से 6719 मतों से विजयी घोषित हुए हैं.
बबेरू सीट से सपा के बिसंभर सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय पटेल से 7397 मतों से विजयी घोषित. यही नहीं, बांदा के जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत के प्रमाणपत्र सौंपे हैं.
कौशांबी—-
– विधानसभा सिराथू 251 में 22 वें राउंड की मतगणना पूरी
– सपा की पल्लवी पटेल वोट 2103 से आगे।
– सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 74363 वोट मिले।
– बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 72260 वोट मिले।
सीएम योगी एक लाख वोटों से जीते, स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली हार
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट पर 101000 वोटों से कब्जा कर लिया है. वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, कमल का साथ छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से हार मिली है. उन्हें भाजपा के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने पटखनी दी है.
मुज़फ्फरनगर
खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी ने की जीत दर्ज
लोनी से जीते नंद किशोर गुर्जर
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एम भैया को 8 हजार 757 वोटों से हराया है.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: हाथरस में दो पर सपा तो एक पर भाजपा आगे
हाथरस विधानसभा (15वां राउंड)
भाजपा अंजुला माहौर-66675
बसपा संजीव कुमार -27578
ब्रज मोहन राही सपा -19039
कुलदीप सिंह कांग्रेस -1098
सादाबाद विधानसभा (20 वां राउंड)
बसपा अविन शर्मा- 22604
सपा गठबंधन प्रदीप गुडुडु-64192
भाजपा रामवीर उपाध्याय- 59800
सिकंदरा राऊ विधानसभा (17वें राउंड)
बसपा अवधेष सिंह – 18925
कांग्रेस छवि वार्ष्णेय -526
भाजपा वीरेन्द्र सिंह राणा – 48876
सपा डॉ ललित बघेल – 55021
यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव मौर्य फिर हुए पीछे
-22वें राउंड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 2103 मतों से ही पीछे
-केशव को 22वें राउंड तक 72260, पल्लवी को 74363 वोट मिले
-इस सीट पर 31 चरणों में होनी है मतों की गिनती
कासगंज सदर सीट पर भाजपा की जीत, जानें क्यों खास है यह सीट
कासगंज सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत ने 46614 वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के पूर्व मंत्री मानपाल सिंह को हराया है. बता दें कि इस सीट पर जीतने वाली पार्टी को पिछले करीब 40 से सरकार बनाने का मौका मिलता है
यूपी चुनाव परिणाम: आगरा में भाजपा का क्लीन स्वीप, सभी 9 सीटों पर कब्जा
भाजपा ने एक बार फिर आगरा की सभी नौ सीट पर कब्जा कर लिया है. यहां समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. वहीं, भाजपा की जीत के बाद जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह भाजपा के विकास की जीत है. जनता का बहुत बहुत धन्यवाद.
खेरागढ़: भगवान सिंह कुशवाहा जीते
एत्मादपुर: धर्मपाल सिंह
आगरा ग्रामीण सुरक्षित: बेबी रानी मौर्या
आगरा कैंट: डॉक्टर जीएस धर्मेश
आगरा उत्तर: पुरुषोत्तम खंडेलवाल
बाह विधानसभा: रानी पक्षालिका सिंह
फतेहाबाद: छोटे लाल वर्मा
आगरा दक्षिण: योगेंद्र उपाध्याय
फतेहपुर सीकरी: चौधरी बाबूलाल
नोएडा विधानसभा सीट के प्रत्याशी पंकज सिंह ने रचा इतिहास
नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने लगभग 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की
योगी कैबिनेट की मंत्री गुलाब देवी जीतीं
योगी कैबिनेट की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने जीत दर्ज की है. वह संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से फिर विधायक बनी हैं.
बुंदेलखंड में भाजपा को मिली प्रचंड जीत, सात जिलों की 19 में से 17 सीट पर कब्जा
इस बार भी बुंदेलखंड की अधिकांश सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. सात जिलों की 19 विधानसभा सीटों में 17 पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने जीत का परचम लहराया है.
ताजा रुझान 103 अलीगंज 23 24 25 26 27th राउंड
भाजपा-75966
सपा-76820
बसपा-14631
कांग्रेस-766
कुल 854 वोट से सपा प्रत्याशी आगे
योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी इटवा सीट से हारे.
स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव हारे. राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा से चुनाव जीत गए.
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ जीतीं, रामपुरखास पर फिर किया कब्जा
प्रतापगढ़ की रामपुरखास विधानसभा पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा उर्फ मोना चुनाव जीती हैं. आराधना कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं.
सिद्धार्थनगर
समय,,,03:00
विधानसभा,,, कपिलवस्तु(303)
लीडिंग पार्टी,भाजपा,,,81833
2nd,,, सपा,,63400
राउंड,,,28
वाराणसी उत्तरी
20चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
रविन्द्र जायसवाल-98534
असफाक- 43428
श्याम प्रकाश – 8762
वाराणसी दक्षिणी
14चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
किशन दीक्षित – 56093
नीलकंठ तिवारी – 53073
मुदिता कपूर-1233
अजगरा-
26वे चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
त्रिभुवन राम -86581
सुनील सोनकर- 75024
रघुनाथ चौधरी – 35598
रोहनिया
14चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
डॉ सुनील पटेल- 48715
अभय पटेल-36552
अरुण सिंह पटेल- 13236
कैंट-
14 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत
पूजा यादव – 24403
सौरभ श्रीवास्तव -66645
राजेश कुमार मिश्र -8080
कासगंज की अमांपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत
कासगंज जिले की अमापुर विधानसभा सीट 101 पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है.भाजपा प्रत्याशी हरिओम वर्मा ने यहां से जीते दर्ज की है.
बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत
बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत ने 14337 वोटों से सपा के राम मगन रावत को करारी शिकस्त दी है. दिनेश रावत को कुल 1,09555 वोट मिले तो, राम मगन 86119 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. वर्तमान विधायक बैजनाथ रावत का टिकट काटकर भाजपा ने दिनेश रावत को बनाया था प्रत्याशी.
वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में बड़ी उलटफेर
कामेश्वर दीक्षित – सपा – 52438
नीलकंठ भाजपा – 49420
सपा प्रत्याशी 3018 हजार वोट से आगे
सिद्धार्थनगर
विधानसभा,,, डुमरियागंज(306)
लीडिंग पार्टी,सपा,,, 56125
2nd,, भाजपा,,, 55940
राउंड,,,21
यूपी चुनाव परिणाम: रामपुर की मिलक विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजबाला जीतीं
रामपुर की मिलक विधानसभा सीट पर एक बार फिर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजबाला जीत दर्ज की है.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज को मिली बड़ी जीत, 1 लाख 75 हजार वोटों से जीते
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने नोएडा सीट से एक बार फिर जीत हासिल की है. वह 1 लाख 75 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. भाजपा ने सपा के सुनील चौधरी को हराया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर से पीछे
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने भाजपा से दूरी बनाने के बाद सपा का दामन थामा था।
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य आगे, सपा पर बनाई 1010 वोटों की बढ़त
कौशांबी की विधानसभा सिराथू 251 में 14वें राउंड की मतगणना पूरी हो गयी है. इसके साथ बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य 1010 वोट से आगे हो गए हैं. उनको अब तक 46872 वोट मिले हैं. जबकि सपा के प्रत्याशी पल्लवी पटेल 45862 ने वोट हासिल किए हैं.
यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा 81 हजार वोट से आगे
मथुरा सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और योगी कैबिनेट के मंत्री श्रीकांत शर्मा 81 हजार 336 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं. यह आंकड़े 26वें राउंड के हैं.
भाजपा – 121189
बसपा- 16186
कांग्रेस-39853
सपा- 11862
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला की जीत, जानें किसे हराया
रामपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने वाले सपा कैंडिडेट आजम खान से चुनाव जीत लिया है. वह इस वक्त जेल में बंद हैं. इसके अलावा रामपुर की ही स्वार विधानसभा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आज़म जीते गए हैं. वह आजम खान के बेटे हैं.
चमरौआ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीर खां जीते
रामपुर की चमरौआ विधानसभा पर भी सपा ने कब्जा कर लिया है. यहां से सपा प्रत्याशी नसीर खां ने जीत दर्ज की है.
मथुरा की गोवर्धन सीट पर भाजपा का कब्जा
मथुरा की 5 विधानसभाओं की मतगणना जारी है. इस बीच गोवर्धन सीट का परिणाम सामने आया है. भाजपा प्रत्याशी ठा. मेघश्याम सिंह करीब 40 हजार मतों से विजयी हुए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी प्रीतम सिंह को हराया है.
स्वार विधानसभा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आज़म जीते
चमरौआ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीर खां जीते
यूपी चुनाव परिणाम: इटावा सदर विधानसभा 25वां राउंड
समाजवादी पार्टी- 81111
भाजपा- 77822
बीएसपी -32798
कांग्रेस -1169
बरेली की मीरगंज सीट
बरेली की मीरगंज सीट से भाजपा की बड़ी जीत, डीसी वर्मा ने सपा के सुल्तान बेग को 33000 वोटों से हराया
करहल सीटः
पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा के प्रो एसपी सिंह बघेल से करीब 35400 मतों से आगे (12वां राउंड)
देवरिया सीट से जीते बीजेपी उम्मीदवार शलभ मणि त्रिपाठी
देवरिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार शलभ मणि त्रिपाठी ने जीत हासिल की है। उन्होंने सपा को 38 हजार से ज्यादा वोटे से हराया है।
भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक चुनाव जीत गए
लखनऊ कैंट विधानसभा सीटे से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक चुनाव जीत गए हैं.
यूपी चुनाव के नतीजों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6:30 बजे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
यूपी चुनाव परिणाम: गौतमबुद्ध नगर में भाजपा का फिर दबदबा
गौतमबुद्ध नगर में भाजपा तीनों विधानसभा पर फिर से काबिज़ होगी. तीनों विधानसभाओं पर BJP प्रत्यशी जीत की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, नोएडा, दादरी और जेवर में अंतर 50 हजार से ज्यादा हो चला है.
सिराथू सीट पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगे
सिराथू विधानसभा सीट पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 1010 वोट से आगे हो गए हैं। सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल 45862 वोट मिले, जबकि बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 46872 वोट मिले।
रायबरेली की सभी सीटों का हाल
15वें राउंड में सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह 8357 वोटों से आगे.
17वें राउंड में बछरांवा विधानसभा से सपा प्रत्यासी श्याम सुंदर भारती 1772 कांग्रेस से आगे.
14वें राउंड में हरचंदपुर विधानसभा से सपा प्रत्यासी राहुल लोधी 7847 वोटों से आगे.
17वां राउंड में सलोन विधानसभा से सपा प्रत्यासी डॉ० जगदीश प्रसाद 4682 वोटों से आगे.
14वें राउंड में ऊंचाहार विधानसभा से सपा प्रत्यासी मनोज पांडेय 9261 वोटों से आगे.
16वें राउंड में सरेनी विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी धीरेंद्र बहादुर सिंह 4432 वोटों से आगे.
नोएडा से BJP प्रत्याशी पंकज सिंह 1 लाख वोटों से आगे
नोएडा से BJP प्रत्याशी पंकज सिंह 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दादरी और जेवर में भाजपा का दबदबा दिख रहा है.
नोएडा सीट (राउंड:20)
पंकज सिंह (बीजेपी): 128433
कृपाराम शर्मा(बीएसपी)- 8790
सुनील चौधरी(सपा)- 29500
पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस)- 7887
जेवर विधानसभा (राउंड 21)
ठाकुर धीरेंद्र सिंह(बीजेपी)- 78759
अवतार सिंह भड़ाना (रालोद गठबंधन)- 42575
नरेंद्र भाटी डाढ़ा (बीएसपी)- 31536
मनोज चौधरी (कांग्रेस)- 2668
दादरी विधानसभा सीट (राउंड:15)
तेजपाल नागर(बीजेपी)- 113088
मनवीर भाटी(बीएसपी)- 20869
राजकुमार भाटी (सपा)- 32467
दीपक भाटी चोटीवाला(कांग्रेस)- 3182
ब्रज की वीआईपी सीटें
करहल सीटः पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा के प्रो एसपी सिंह बघेल से….करीब 35400 मतों से आगे (12वां राउंड)
आगरा ग्रामीणः भाजपा प्रत्याशी व पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य….करीब 32450 मतों से आगे (13वां राउंड)
मथुरा शहरः भाजपा प्रत्याशी व मंत्री श्रीकांत शर्मा….करीब 39400 मतों से आगे (10वां राउंड)
छाता सीटः चौ. लक्ष्मीनारायण (भाजपा), चौ. तेजपाल (रालोद) से 25000 मतों से आगे (13वां राउंड)
भोगांव सीटः रामनरेश अग्निहोत्री (भाजपा), आलोक शाक्य (सपा) से 8500 मतों से आगे (9वां राउंड)
लखनऊ में भाजपा छह और सपा तीन सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के अनुसार योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक लखनऊ कैंट सीट पर अपने निकटतम प्रतद्धिंदी सपा के सुरेन्द्र सिंह गांधी से 25 हजार 324 मतों की नर्णिायक बढ़त बनाये हुये थे जबकि आशुतोष टंडन गोपाल जी लखनऊ पूर्वी सीट पर सपा अनुराग सिंह भदोरिया से 12 हजार 368 सीटों से आगे है। सरोजनीनगर क्षेत्र में अफसर से नेता बने भाजपा के राजेश्वर सिंह सपा के कद्दावर प्रत्याशी अभिषेक मश्रिा से 2260 मतों से बढ़त बनाए हैं।
सिद्धार्थनगर
समय,,,02:07
विधानसभा,,, इटवा (305)
लीडिंग पार्टी,,सपा,,, 50487
2nd,,, भाजपा,,,47819
राउंड,,24
सपा के माता प्रसाद पांडेय आगे
भाजपा सतीश द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री पीछे,
3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी आज पार्टी दफ्तर में दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस
यूपी परिणाम: सिराथू सीट पर कांटे की टक्कर, केशव मौर्य 875 वोट से पीछे
कौशांबी की विधानसभा सिराथू पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 11वें राउंड की मतगणना के बाद सपा की पल्लवी पटेल 875 वोट से आगे चल रही हैं. उन्हें अब तक 36765 वोट मिले हैं. जबकि यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 35890 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं.
कन्नौज में SP-BJP समर्थकों के बीच पत्थरबाजी, पैरामिलिट्री फोर्स का एक जवान घायल
कन्नौज से सपा और भाजपा समर्थकों के बीच पत्थरबाजी की खबर सामने आयी है. दरअसल उत्तेजक नारों और छीटाकंशी के बाद पत्थर चले हैं. वहीं, उपद्रवियों को खदेड़ रहे पैरामिलिट्री फोर्स पर भी हमला हुआ है. फोर्स का एक जवान घायल हुआ है. करीब 15 मिनट के पथराव के बाद फोर्स ने भीड़ खदेड़ दिया है. यह हंगामा मतदान स्थल से 200 मीटर दूरी पर हुआ है.
BJP MP रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- जनता ने विकास और शांति व्यवस्था को दिया वोट
प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यूपी में पार्टी की बढ़त के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
18वें राउंड में सदर विधानसभा से RLD प्रत्याशी सौरभ 13378 वोटो से आगे,
13वें राउंड में पुरकाजी आरएलडी प्रत्याशी अनिल 673 वोटो से आगे,
11वें राउंड में मीरापुर RLD प्रत्याशी चंदन 773 वोटों से आगे,
18वें ग्राउंड में खतौली बीजेपी प्रत्याशी विक्रम 17035 वोटो से आगे,
12वें राउंड में चरथावल बीजेपी प्रत्याशी सपना 1949 वोटों से आगे,
14वें ग्राउंड में बुढ़ाना RLD प्रत्याशी राजपाल 8184 वोटो से आगे।
आज़मगढ़ : सदर से 9 राउंड में सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव 6479 वोट से आगे
दुर्गा प्रसाद यादव सपा : 29730
अखिलेश मिश्रा भाजपा : 23251
आज़मगढ़ : सदर से 10 राउंड में सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव 4866 वोट से आगे
दुर्गा प्रसाद यादव सपा : 31703
अखिलेश मिश्रा भाजपा : 26837
आज़मगढ़ : अतरौलिया विधानसभा से सपा 4038 वोट से आगे
संग्राम यादव सपा : 20899
प्रशांत सिंह भाजपा : 16861
वाराणसी की कचहरी में बीजेपी की जीत पर सभी वकीलों ने अबीर गुलाल के साथ नगाड़ा और पटाखे जलाकर जीत का जश्न मनाया
सिराथू से केशव मौर्य पीछे पर अंतर हुआ कम
11वें राउंड में भी केशव मौर्य पीछे पर अंतर हुआ कम
-सपा की पल्लवी पटेल 875 मतों के अंतर से आगे
-पल्लवी पटेल को 36765, केशव को 35890 वोट मिले
सीतापुर की 9 विधानसभा सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे
1-महोली सीट- बीजेपी आगे.
2-सीतापुर सदर- बीजेपी आगे
3-हरगांव- बीजेपी विजयी
4-लहरपुर से सपा आगे
5-बिसवां से सपा आगे.
6-सेवता से बीजेपी आगे
7-महमूदाबाद से बीजेपी आगे
8-सिधौली से बीजेपी आगे
9-मिश्रिख से बीजेपी आगे
लखनऊ की 9 में से 7 सीटों पर BJP और 2 पर सपा आगे.
मोहनलालगंज से BJP के अमरेश कुमार 5958 वोट से आगे.
मलिहाबाद से BJP की जया देवी 9416 वोटों से आगे.
लखनऊ उत्तर से SP की पूजा शुक्ला 16458 वोटो से आगे.
लखनऊ पश्चिम से BJP के अंजनी श्रीवास्तव 5900 वोटों से आगे.
सरोजनीनगर से BJP के राजेश्वर सिंह 16631 वोटों से आगे.
लखनऊ मध्य से SP के रविदास मेहरोत्रा 12775 वोटों से आगे.
लखनऊ पूर्वी से BJP के आशुतोष टंडन 24653 वोटों से आगे.
लखनऊ कैंट से BJP के ब्रजेश पाठक 39877 वोटों से आगे.
BKT से BJP के योगेश शुक्ला 7979 वोटों से आगे.
यूपी चुनाव परिणाम: देखें ताजा रुझान
बीजेपी- 262
सपा- 136
बीएसपी- 1
कांग्रेस- 3
अन्य- 1
1.28 PM: भाजपा को छोड़कर सपा में गये मंत्री दारा सिंह चौहान पीछे चल रहे हैं.
1.24 PM: कैराना विधानसभा सीट पर भाजपा और साप में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही.
13वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी ( मृगांका सिंह ) – 58270
सपा ( नाहिद हसन ) -52208
–1.10 PM: आज़मगढ़ : दीदारगंज विधानसभा से 11 राउंड में सपा प्रत्याशी 9214 वोट से आगे
ओमप्रकाश राजभर बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे
यूपी चुनाव के नतीजों में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद सीट से आगे चल रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के कालीचरण से 12300 वोटों से आगे हैं.
यूपी चुनाव: स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह आगे
स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को 17 राउंड के बाद भारी बढ़त। बलिया नगर से 18066 मतों से आगे हुए। पूर्व मंत्री नारद राय को पछाड़ा।
यूपी परिणाम: अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित-हेमा मालिनी
बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने कहा, ‘महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं
100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब, समाजवादी पार्टी का दावा
यूपी चुनाव के नतीजों के बीच सपा ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है। समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें’
लखीमपुर खीरी से बीजेपी प्रत्याशी आगे होने पर लखीमपुर खीरी में जश्न का माहौल भगवा रंग से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खेली होली
आज़मगढ़ :
दीदारगंज विधानसभा से 11 राउंड में सपा प्रत्याशी 9214 वोट से आगे
कमलाकांत यादव सपा : 27339
कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भाजपा : 18125
आज़मगढ़ : मेहनगर से सपा प्रत्याशी पूजा सरोज 7106 वोट से आगे
पूजा सरोज सपा : 26774
मंजू सरोज भाजपा : 19768
अयोध्या विधानसभा से 14वें राउंड भाजपा 62296 वोट मिले सपा को 40916। भाजपा के वेद गुप्ता ने 21380 वोट से आगे।
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: गाजियाबाद में बसपा के पोलिंग एजेंट को पड़ा दिल का दौरा
गाजियाबाद से एक दुखद खबर सामने आई है. बसपा के पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार पुत्र अंकित यादव गाज़ियाबाद शहर विधानसभा की टेबल नंबर 11 पर तैनात थे. काउंटिंग के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया है.
लोनी और गाजियाबाद शहर में बीजेपी आगे
गाजियाबाद जिले से भी रुझानों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लोनी और गाजियाबाद शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी लगातार आगे चल रहे हैं.
योगी आदित्नाथ 40 हजार से भी ज्यादा मतों से आगे
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए 12वें चरण की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ सपा की सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला से 40 हजार से भी ज्यादा मतों से आगे हैं.
बलिया में भाजपा प्रत्याशी आगे
बलिया की नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह 45643 तो सपा प्रत्याशी नारद राय को 32745 मत मिले हैा. दयाशंकर सिंह फिलहाल सपा प्रत्याशी से 12998 वोटों से आगे चल रहे हैं.
लखीमपुर खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न
लखीमपुर खीरी में भाजपा प्रत्याशी के निर्णायक बढ़त बनाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. विधानसभा 8 में बीजेपी प्रत्याशी लगातार आगे चल रहे हैं.
ओमप्रकाश राजभर बीजेपी प्रत्याशी से आगे
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और वरिष्ठ राजनेता ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद सीट से आगे चल रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के कालीचरण से 12300 वोटों से आगे हैं.
हरगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत
सीतापुर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है. भाजपा प्रत्याशाी सुरेश राही ने हरगांव सीट पर 33 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया है.
अलीगढ़ विधानसभा सीट के रुझान
विधानसभा सीट पर भाजपा 1,327 वोटों से आगे चल रही है, वहीं कोल सीट पर सपा 38906 वोटों से आगे है।
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में आठ राउंड हुए फाइनल अबतक फाइनल,
पुरकाजी विधानसभा से RLD प्रत्याशी अनिल 5656 वोटो आगे,
सदर विधानसभा से RLD प्रत्याशी सौरव 13073 वोटो से आगे,
चरथावल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सपना 2156 वोटों से आगे,
मीरापुर विधानसभा से RLD प्रत्याशी चंदन चौहान 48 वोटों से आगे,
बुढ़ाना विधानसभा से RLD प्रत्याशी राजपाल 8222 वोटो से आगे।
यूपी चुनाव परिणाम: चुनाव आयोग के आंकड़ों पर डाले नजर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 399 सीटों के रुझान में 248 सीट पर भाजपा और 114 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा योगी सरकार में मत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्या भी शामिल हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सपा गठबंधन की निकटतम उम्मीदवार से 2144 वोट से पीछे हो गये।
यूपी चुनाव परिणाम: मल्हनी सीट के रुझान
जौनपुर की मल्हनी सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह पिछड़े, 15वें राउंड में सपा के लकी यादव ने 2492 मतों से लीड बनाई।
सपा लकी यादव- 40633
जदयू के धनंजय सिंह-38141
करहल सीट पर अखिलेश यादव आगे
करहल सीट पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा के प्रो एसपी सिंह बघेल से करीब 26026 मतों से आगे चल रहे हैं
सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़े चंद्रशेखर आजाद 12वें राउंड की वोटिंग के बाद 3153 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
-मीरापुर विधानसभा सीट पर 7 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी आगे चल रहे हैं. उन्हें 23046 मत मिले हैं, जबकि रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान को 19951 मत मिले हैं.
मऊ सदर सीट से मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी बीजेपी के अशोक सिंह से करीब 9 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. यह सीट मुख़्तार अंसारी की परंपरागत सीट रही है. मुख़्तार अंसारी इस सीट से जेल में रहते हुए भी जीतते रहे हैं. 2017 में अब्बास अंसारी बसपा के टिकट पर घोसी सीट से लड़े थे और उनकी हार हुई थी.
कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कमलेश दिवाकर 1563 वोटों से आगे
-आज़मगढ़ : सगड़ी से पांचवें राउंड में सपा प्रत्याशी 8681 वोट से आगे
-महाराजगंज के फरेंदा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विरम चौधरी 12वें राउंड में भाजपा से 600 मतों से आगे
अयोध्या विधानसभा से 12वें राउंड भाजपा 52338 वोट मिले सपा को 36712। भाजपा के वेद गुप्ता ने 15526 वोट से आगे।
कौशांबी– विधानसभा सिराथू 251 में आठवें राउंड की मतगणना पूरी
– सपा की पल्लवी पटेल 3386 वोट से आगे।
– सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल 27987 वोट पाए।
– बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य 24601 वोट पाए।
अयोध्या विधानसभा से 11वें राउंड भाजपा 47724 वोट मिले सपा को 35159। भाजपा के वेद गुप्ता ने 12565 वोट से आगे।
लखीमपुर खीरी-
8 विधानसभा पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे।
सिद्धार्थनगर
समय,,,12:10
विधानसभा,,, कपिलवस्तु(303)
लीडिंग पार्टी,सपा,,,28389
2nd,,, भाजपा,,24966
राउंड,,,11
सिद्धार्थनगर
समय,,,12:10
विधानसभा,,, कपिलवस्तु(303)
लीडिंग पार्टी,सपा,,,25389
2nd,,, भाजपा,,22163
राउंड,,,09
UPDATE कौशांबी- विधानसभा मंझनपुर ( सुरक्षित) 252 में सातवें राउंड की मतगणना पूरी।
– सपा के इंद्रजीत सरोज 5209 वोट से आगे।
– सपा इंद्रजीत सरोज को 25325 वोट मिले।
– बीजेपी के लाल बहादुर को 20116 वोट मिले।
करहल सीटः
पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा के प्रो एसपी सिंह बघेल से.करीब 19000 मतों से आगे (6ठां राउंड)
मुश्किल में डिप्टी सीएम और दो कैबिनेट मंत्री
सिराथू- (कौशाम्बी)
डिप्टी सीएम पांचवें राउंड तक 3296 मतों से पीछे। केशव को 14135 और पल्लवी को 17431 मत मिले।
दक्षिणी- (प्रयागराज)
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दसवें राउंड में 4400 मतों से पीछे। नंदी को 28411, रईस को 32840 मत मिले।
पट्टी- (प्रतापगढ़)
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह पहले राउंड से लगातार पीछे चल रहे हैं। सपा के राम सिंह ने छह हजार मतों से बढ़ाई बढ़त।
यूपी चुनाव परिणाम: कुंडा सीट पर राजा भैया आगे
कुंडा सीट पर सातवें राउंड की मतगणना में जनसत्तादल के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को 23282 जबकि सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को 18228 मत मिले। इस तरह से राजा भैया 5054 वोट से आगे हैं।
आज़मगढ़ : दीदारगंज विधानसभा से सठवा राउंड में सपा प्रत्याशी 8377 वोट से आगे
कमलाकांत यादव सपा : 17210
कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भाजपा : 9833
आज़मगढ़ : मुबारकपुर विधनसभा से सपा प्रत्याशी 663 वोट से आगे
अखिलेश यादव सपा : 4499
अब्दुल सलाम बसपा : 3836
आज़मगढ़ : सदर से चौथे पांचवे राउंड में सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव 5030 वोट से आगे
दुर्गा प्रसाद यादव सपा : 16694
अखिलेश मिश्रा भाजपा : 11664
आज़मग्गढ़ : गोपालपुर से सपा प्रत्याशी नफ़ीस अहमद 7344 वोट से आगे
नफ़ीस अहमद सपा : 13235
सत्येंद्र राय भाजपा : 5891
आज़मगढ़ : मेहनगर से सपा प्रत्याशी पूजा सरोज 4501 वोट से आगे
पूजा सरोज सपा : 18631
मंजू सरोज भाजपा : 14130
लालगंज विधानसभा में सातवें राउंड में सपा 6365 वोट से आगे
बेचई सरोज सपा : 24192
नीलम सोनकर : 17827
सिद्धार्थनगर
समय,,,12:00
विधानसभा,,, इटवा (305)
लीडिंग पार्टी,,सपा,,, 29287
2nd,,, भाजपा,,,26305
राउंड,,,13
सपा के माता प्रसाद पांडेय आगे
भाजपा सतीश द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री पीछे
अयोध्या विधानसभा से 10वें राउंड भाजपा 43494 वोट मिले सपा को 31115। भाजपा के वेद गुप्ता ने 12379 वोट से आगे।
केशव प्रसाद मौर्या
केशव प्रसाद मौर्या 3296 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि योगी आदित्यनाथ 34 हजार तो अखिलेश यादव करीब 18 हजार वोटों से लीड कर रहे हैं.
यूपी चुनाव परिणाम: प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशम्बी की वीआईपी सीटों के रूझान
सिराथू- डिप्टी सीएम केशव मौर्य 2144 वोट से पीछे, सपा की पल्लवी हर राउंड बढ़ा रहीं बढ़त
दक्षिणी- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आठवें राउंड में 1936 मतों से पीछे, सपा के रईस आगे निकले।
पट्टी- कैबिनेट मंत्री में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह (मोती सिंह) लगातार पीछे चल रहे हैं, सपा ने छह हजार की बढ़त ली
पश्चिमी- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, सपा दूसरे पर
कुंडा- जनसत्ता दल के राजा भैया आगे, सपा दूसरे पर
रामपुर खास- कांग्रेस की आराधना मिश्रा (मोना आगे), भाजपा दूसरे पर
रामपुर की पांचों सीटों पर सपा आगे
रामपुर में समाजवादी पार्टी का दबदबा है. सपा प्रत्याशी जनपद की सभी पांचों सीटों पर आगे चल रहे हैं. जेल में बंद आजम खान 32348 वोटों से लीड कर रहे हैं.
सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और इलाहाबाद दक्षिणी से नंद गोपाल गुप्ता नंदी पीछे
सिराथू केशव ओरसाद मौर्य 455 वोट से पीछे। केशव को दो राउंड में 6189 वोट मिले, पल्लवी पटेल को मिले 6644 वोट। इलाहाबाद दक्षिणी से नंद गोपाल नंदी सपा के रईस चंद्र शुक्ला से 1936 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
सिद्धार्थनगर
समय,,,1139
विधानसभा,,,बाँसी (304)
लीडिंग पार्टी,भाजपा,,, 27837
2nd,,, सपा,,,16715
राउंड,,,10
भाजपा,, जय प्रताप सिंह ,,स्वास्थ मंत्री, आगे
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा से सपा आगे। गोसाईगंज से सपा आगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 22 हजार वोटों से आगे
गोरखपुर सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 22 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सिराथू से अब केशव प्रसाद मौर्य भी आगे हो गए हैं. जबकि भाजपा मंत्री सुरेश राणा करीब 17 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा, फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य 15 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं. सपा कैंडिडेट दारा सिंह चौहान भी तीन हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.
आजम खान चार हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
-कुंडा विधानसभा में पांचवें चरण की मतगणना समाप्त होने के बाद जनसत्ता दल से रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया 2089 वोटों से आगे चल रहे हैं. कुंडा विधानसभा में राजा भैया और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
बलिया सदर से दया शंकर सिंह आगे
बलिया सदर में चार राउंड के बाद दया शंकर सिंह करीब पांच हजार वोटों से आगे।
भाजपा दयाशंकर सिंह 15840
सपा के नारद राय 9639
मुजफ्फरनगर पांचवे राउंड में 3 सीट के परिणाम फाइनल,
शहर के सदर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव पीछे,
शहर की सदर विधानसभा सीट पर 9289 से सौरभ स्वरूप आगे,
खतौली विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी पीछे,
खतौली विधानसभा से 4925 सपा प्रत्याशी राजपाल आगे,
बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक पीछे,
बुढ़ाना विधानसभा से 1629 सपा प्रत्याशी राजपाल बालियान आगे।
सिद्धार्थनगर
समय,,,11:25
विधानसभा,,, शोहरतगढ़ (302)
लीडिंग पार्टी,अपनादल एस,,, 16635
2nd,,, सूभासपा,, 13211
राउंड,,,9
सिद्धार्थनगर
समय,,,11:30
विधानसभा,,, कपिलवस्तु(303)
लीडिंग पार्टी,सपा,,,17638
2nd,,, भाजपा,,15934
राउंड,,,7
रुझानों के बीच सपा का ट्वीट
सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे।
आज़मगढ़ : निजामाबाद में दूसरे राउंड में सपा प्रत्याशी आलम बदी 2542
सपा से आलम बदी : 6015
मनोज यादव भाजपा : 3473
आज़मगढ़ : लालगंज से चौथे राउंड में सपा प्रत्याशी 3099 वोट से आगे
बेचई सरोज सपा 9861
आज़ाद अरिमर्दन बसपा : 6762
अमेठी
186 विधानसभा अमेठी चौथे राउंड में सपा प्रत्याशी महाराजी देवी 763 वोटों से आगे
सपा प्रत्याशी महाराजी देवी को मिले 11018
भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह को मिले 10255 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ल को मिले 1318 वोट।
बहुजन समाजवादी पार्टी को 1015
आप प्रत्याशी अनुराग शुक्ल 121
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री पिछड़े
उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री के पिछड़ने की सूचना है. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह सपा प्रत्याशी राम सिहं पटेल से 3367 वोटों से पीछे चल रहे हैं. पांच राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है.
जेवर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे
अवतार भड़ाना रालोद प्रत्याशी 18612
धीरेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी 253 73
नरेंद्र भाटी बसपा प्रत्याशी 11384
मनोज चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी 1431
सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य पीछे
उत्तर प्रदेश के सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं
कैराना में मृगांका सिंह की बढ़त बरकरार
कैराना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह लगातार आगे चल रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन पिछड़ गए हैं. मृगांका सिंह को अभी तक 22452 तो नाहिद हसन को 19928 मत प्राप्त हुए हैं.
कौशांबी ज़िले
कौशांबी ज़िले में समाजवादी पार्टी के तीनो कैंडिडेट आगे। पल्लवी पटेल 455, इंद्रजीत सरोज़ 1340, पूजा पाल 575 वोटो से आगे।
आज़मगढ़ : मेहनगर से भाजपा प्रत्यशी मंजू सरोज 734 वोट से आगे
मंजू सरोज भाजपा : 5327
पूजा सरोज सपा : 4593
अयोध्या विधानसभा से 6वें राउंड भाजपा 26686 वोट मिले सपा को 17482। भाजपा के वेद गुप्ता ने 9204 वोट से आगे।
बलिया इलेक्शन अपडेट
7 बिधानसभा सीट
सपा-3 पे आगे
बीजेपी-3-पे आगे
बसपा-1-आगे
1) रसड़ा- बसपा उमाशंकर सिंग आगे ।
सपा सुभस्पा गठबंधन से महेंद्र चौहान पीछे चल रहे है।
2) बलिया नगर- बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे चल रहे है।
सपा के पूर्व मंत्री नारद राय पीछे चल रहे है।
3)फेफना विधानसभा – बीजेपी से मंत्री उपेन्द्र तिवारी पीछे चल रहे है।
सपा के संग्राम सिंह यादब आगे चल रहे है।
4 ) बैरिया विधानसभा-सपा प्रत्यासी जयप्रकाश अंचल आगे चल रहे है। बीजेपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पीछे चल रहे है।
5) बेल्थरा विधानसभा- बीजेपी प्रत्यासी छट्ठू राम आगे चल रहे है।
सपा के हंशु राम पीछे चल रहे है।
6) सिकन्दरपुर विधानसभा-सिकन्दरपुर विधानसभा से सपा प्रत्यासी जियाउद्दीन रिजवी आगे चल रहे है।
बीजेपी से संजय यादव पीछे चल रहे है।
7)बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्यासी केतकी सिंह आगे चल रही है।
सपा प्रत्यासी रामगोविंद चौधरी पीछे चल रहे है
सुरेश राणा भी चल रहे हैं पीछे
भाजपा के वरिष्ठ मंत्री सुरेश राणा भी लगातार पीछे चल रहे हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1700 वोटों से पीछे चल रहे हैं. सुरेश राणा का नाम मुजफ्फरनगर दंगा में भी आया था.
यूपी चुनाव: सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य पीछे
उत्तर प्रदेश के सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव आगे
करहल सीट पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा के प्रो एसपी सिंह बघेल से 16308 मतों से आगे (5वां राउंड)
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू पर हार का खतरा
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्ल पर भी हार का खतरा मंडराने लगा है. अजय लल्लू 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनके लिए इस फासले का पाट पाना मुश्किल होग.
स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए जीत की राह मुश्किल
भाजपा से बागी होकर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए जीत की राह मुश्किल हो गई है. फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 15 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
दारा सिंह चौहान भी पिछड़े
भाजपा से बागी होकर अलग राह चुनने वाले दारा सिंह चौहान भी पिछड़ गए हैं. वह 3000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: मुलायम के समधी भी पिछड़े
सिरसागंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां से मुलायम सिंह यादव के समधी चुनाव मैदान में हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा है.
उन्नाव की सभी 6 सीटों पर भाजपा आगे
उन्नाव से रुझानों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.
मंत्री नीलकंठ तिवारी पर हार का खतरा
वाराणसी दक्षिण सीट पर मंत्री नीलकंठ तिवारी पर हार का खतरा मंडराने लगा है. वह सपा प्रत्याशी से 6000 से भी ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. दिलचस्प है कि वाराणसी दक्षिण इलाके में ही काशी विश्वनाथ मंदिर अवस्थित है.
सहारनपुर में सपा आगे, दूसरे नंबर पर बसपा
सहारनपुर में भाजपा पिछड़ गई है. 12 हजार वोटों के साथ सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जबक दूसरे नंबर पर बसपा है. भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैंं.
जहूराबाद सीट के रुझान
गाजीपुर की जहूराबाद सीट पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर 1698 वोटों से आगे। बसपा का शादाब फातिमा से दिखा मुकाबला।
ओमप्रकाश राजभर – 4210
शादाब फातिमा – 2512
सपा कार्यालय पहुंचे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे।
मुज़फ्फरनगर
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप ने बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल को किया पीछेसदर विधानसभा का तीसरा राउंड
कपिल देव अग्रवाल 1112 मत बीजेपी
सौरभ स्वरूप गठबंधन 13,695 मत
तीसरे राउंड में कपिलदेव अग्रवाल बीजेपी को पछाड़ गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप हुए 4000 वोटो से हुए आगे
सिद्धार्थनगर
समय,,,1040
विधानसभा,,, शोहरतगढ़ (302)
लीडिंग पार्टी,अपनादल एस,,, 11133
2nd,,, सूभासपा,, 9146
राउंड,,,6
सिरसागंज चौथा राउंड
भाजपा हरिओम यादव 12270
सपा सर्वेश यादव 13373
कांग्रेस प्रतिमा पाल 143
बीएसपी पंकज मिश्रा 3447
सपा के सर्वेश यादव 1103 वोटों से आ
Varanasi Election Updet
वाराणसी :- रोहनियां
राउंड :- 2
समाजवादी पार्टी (अपना दल कामेरवादी ) :– 2354
बीजेपी (अपना दल ) :— 3538
कॉंग्रेस :– 323
बीएसपी :– 1083
दक्षिणीविधानसभा वाराणसी 2चक्र
भाजपा 3689 नील कंठ तिवारी
कांग्रेस 112 मुदित कपूर
सपा 4381 किशन दीक्षित
अयोध्या विधानसभा से 5वें राउंड
अयोध्या विधानसभा से 5वें राउंड भाजपा 21417 वोट मिले सपा को 15739। भाजपा के वेद गुप्ता ने 5678 वोट से आगे।
रुदौली विधानसभा के 5वें राउंड मे भाजपा के रामचंद्र यादव 3500 वोट से सपा के आनंद सेन से आगे।
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव आगे
जसवंतनगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में वह पिछड़ गए थी, लेकिन उसके बाद से वह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
अलीगढ़ की 5 सीटों पर BJP आगे, सपा को 2 पर बढ़त
अलीगढ़ से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यहां भी भजपा निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा से आगे चल रही है. बीजेपी जहां 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
बलिया इलेक्शन अपडेट
सिकन्दरपुर विधानाभा से सपा के प्रत्यासी जियाउद्दीन रिजवी आगे।बीजेपी के संजय यादव चल रहे है पीछे
वीआईपी सीट–सिद्धार्थनगर
304- बांसी
4RT राउंड ईवीएम
बीजेपी प्रत्याशी जय प्रताप सिंह 4918 वोटों से आगे कुल वोट–11671
सपा — नवीन उर्फ मोनू दुबे –6753
आजमगढ़
गोपालपुर विधानसभा सीट
सपा के नफीस अहमद आगे
नफीस अहमद को 2090
बसपा के रमेश यादव 1813
भाजपा के संग आए 1651
आजमगढ़
सदर विधानसभा सीट सदर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी आगे, सपा के दुर्गा प्रसाद यादव 3478
भाजपा के अखिलेश मिश्रा 1596
बसपा के सुशील सिंह 1576
अतरौलिया विधानसभा सीट
अतरौलिया में सपा आगे
सपा के संग्राम यादव को 2719
भाजपा के प्रशांत सिंह को 2298
बसपा के सरोज पांडे को 1987
Varanasi Election Updet
वाराणसी :- शिवपुर
राउंड :- 1
समाजवादी पार्टी :– 3118
बीजेपी :— 4089
कॉंग्रेस :– 101
बीएसपी :– 1094
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर पी
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान पीछे
BJP से सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान पीछे चल रहे हैं. कैराना से मृगांका सिंह भी दूसरे नंबर पर आ गई हैं. शुरुआती रुझानों में वह सपा के नाहिद हसन से आगे थीं.
गाजीपुर की जंगीपुर सीट के रुझान
गाजीपुर की जंगीपुर मे सपा के वीरेंद्र यादव 1153 वोट से आगे चल रहे हैं, उन्हें 3253 मत मिले।
भाजपा प्रत्याशी को 2100 और बसपा को 1758 मत मिले
दूसरे चरण की मतगणना समाप्त, योगी आदित्यनाथ की बढ़त बरकरार
गोरखपुर में दूसरे चरण की मतगणना समाप्त हो चुकी है. गोरखपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनााि 8363 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा की सुभावती गुप्ता पिछड़ गई हैं.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आगे
प्रयागराज शहर की दक्षिणी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी 2380 वोटों से आगे चल रहे हैं. दो राउंड की काउंटिंग हो चुकी है.
बलिया इलेक्शन अपडेट 2nd राउंड
बैरिया विधानाभा से सपा के प्रत्यासी जयप्रकाश अंचल 6147 वोट से आगे।बाजेपी के मंत्री रहे आनंद स्वरूप शुक्ल पीछे चल रहे है
वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा में सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित 55 सौ वोटों से आगे चल रहे हैं तो वही दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी हैं
अयोध्या के रुदौली विधानसभा से तीसरे राउंड में भाजपा के रामचन्द्र यादव 2067 वोट से आगे।
फूलपुर में सपा आगे, भाजपा पीछे
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी 709 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के प्रवीण पटेल दूसरे नंबर पर हैं.
प्रयागराज उत्तरी सीट से हर्षवर्धन बाजपेई आगे
प्रयागराज शहर की उत्तरी सीट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां से भाजपा के हर्षवर्धन बाजपेई आगे चल रहे हैं. सपा के संदीप यादव पिछड़ गए हैं.
लखीमपुर खेरी की 8 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे
लखीमपुर खीरी को लेकर बड़ा रुझान सामने आ रहा है. जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी आगे चल रही है. विधानसभा की 2 सीटों पर सपा प्रत्याशी लीड कर रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: गोंडा की 7 में से 5 सीटों पर भाजपा आगे
गोंडा से इस वक्त का सबसे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यहां विधानसभा की 7 में से 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दो सीटों पर सपा उम्मीदवार लीड कर रहे हैं.
सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र 188 चुनाव के नतीजे
राउंड –
अनूप संडा (सपा) – 2455
विनोद सिंह(बीजेपी) – 2895
डी.यश मिश्रा(बसपा) – 1022
फिरोज अहमद(कोंग्रेस)- 65
सुलतानपुर लंभुआ विधानसभा
सपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय 2432 मतों से आगे
इसौली विधानसभा
*
बीजेपी बजरंगी 2629
सपा ताहिर 2475
154 मतों से चल रहे बीजेपी आगे
मिर्ज़ापुर
मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा से बीजेपी आगे। दो सौ मतों से बीजेपी आगे।बीजेपी के रत्नाकर मिश्रा 4 सौ मत से आगे
-छानबे विधान सभा मे सपा प्रत्यासी कृति कोल आगे,अपना दल(S) प्रत्यासी राहुल प्रकाश पीछे।
-मड़िहान विधान सभा मे बीजेपी आगे। बीजेपी प्रत्यासी ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल 1100 मतों से आगे।
-चुनार से बीजेपी आगे ,अनुराग सिंह 12 सौ वोटों से आगे
लखीमपुर खीरी सदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी आगे,
गोला विधानसभा से बीजेपी आगे ,
निघासन विधानसभा से बीजेपी आगे,
धौराहरा विधानसभा से बीजेपी आगे ,
मोहम्मदी विधानसभा से समाजवादी पार्टी आगे ,
कस्ता विधानसभा से समाजवादी पार्टी आगे,
श्रीनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी आगे भाजपा।
बीजेपी -5 पर आगे। समाजवादी पार्टी – 3 पर आगे।
फिरोजाबाद
पहला राउंड
टूण्डला विधानसभा
भापपा -3401
सपा-2851
बसपा-1305
जसराना विधानसभा
भाजपा-2567
सपा-4333
बसपा-396
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: गोंडा की 7 में से 5 सीटों पर भाजपा आगे
गोंडा से इस वक्त का सबसे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यहां विधानसभा की 7 में से 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दो सीटों पर सपा उम्मीदवार लीड कर रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: हरिशंकर तिवारी के बेटे पिछड़े
गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी 3 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस क्षेत्र में तिवारी परिवार का दबदबा माना जाता है.
सिद्धार्थनगर विधानसभा,,, राउंड,,,1 इटवा लीडिंग पार्टी,सपा,,, 2261
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह पिछड़े
प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभ सीट पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह पिछड़ गए हैं. सपा के राम सिंह पटेल उनसे आगे चल रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: केशव प्रसाद मौर्य आगे
पहला राउंड समाप्त होने के बाद सिराथू से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य 339 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 67 वोट मिले हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: कैराना में BJP की मृगांका सिंह आगे, नाहिद हसन पीछे
कैराना विधानसभा सीट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां से भजापा प्रत्याशी मृगांका सिंह आगे चल रही हैं. सपा के नाहिद हसन पिछड़ गए हैं.
गोरखपुर
पहले राउंड का रुझान
सदर से बीजेपी से योगी आदित्यनाथ 5540
बसपा से ख्वाजा समसुद्दीन 343
सपा से सुभावती शुक्ला 1076
कांग्रेस से चेतना पांडेय 60
आप से विजय श्रीवास्तव 27
भीम आर्मी से चंद्रशेखर 123
फैज़ाबाद।
पोस्टल बैलेट रुझान बीकापुर विधानसभा में भाजपा- 5271,सपा- 2098
3133 वोट से भाजपा आगे
अयोध्या
मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना के प्रथम चक्र में बीजेपी प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा को 3330, सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 2725 मत मिले। 605 वोट से भाजपा आगे।
सपा की ऋचा सिंह आगे, सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे
शुरुआती रुझान इलाहाबाद शहर पश्चिमी से सपा की ऋचा सिंह आगे ।
प्रयागराज से यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे चल रहे है
शुरुआती रुझान । इलाहाबाद शहर दक्षिणी से भाजपा के नंदगोपाल नंदी आगे…
सपा 2098, भाजपा 5271 भाजपा आगे बीकापुर विधानसभा
दूसरे राउंड 2100 भाजपा आगे अयोध्या विधानसभा।
भाजपा के एक मंत्री आगे तो एक पीछे
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ एक मंत्री रुझानों में पीछे चल रहे हैं तो एक मंत्री आगे हैं. लखनऊ कैंट से कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक आगे चल रहे हैं. वहीं, वाराणसी दक्षिण से मंत्री नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: कुंडा से राजा भैया आगे
प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से बड़ा अपडेट सामने आया है. रुझानों में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 931 वोटों से आगे चल रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: भाजपा नेता संगीत सोम पिछड़े
भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम पिछड़ गए हैं. संगीत सोम भाजपा के चर्चित नेताओं में से एक हैं.
वाराणसी दक्षिण सीट है बीजेपी पीछे
वाराणसी दक्षिण सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. यहां से भाजपा के नीलकंठ तिवारी (BJP Neelkanth Tiwari) पीछे चल रहे हैं. इनका सपा के उम्मीदवार कामेशवर किशन दीक्षित (SP Kameshwar alias Kishan Dixit) के बीच आमने-सामने का मुकाबला है
अयोध्या जनपद की गोसाईगंज विधानसभा से सपा के अभय सिंह आगे
अयोध्या में भाजपा व सपा की जोरदार लड़ाई। टेबल नं आठ पर 17 वोट ज्यादा मिला। मतदान से अधिक निकला 17 वोट। सपा प्रत्याशी तेजनारायण पाण्डेय पवन ने दर्ज कराई शिकायत।
शुरुआती बढ़त के बाद पिछड़े बीजेपी के बागी और सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: बरेली में 2 सीटों पर बीजेपी को बढ़त
बरेली की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. बहेड़ी सीट से बीजेपी के मंत्री छत्रपाल गंगवार और मीरगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. डीसी वर्मा आगे चल रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: आजमगढ़ सदर से सपा प्रत्याशी आगे
आज़मगढ़ से बड़ा रुझान सामने आ रहा है. यहां की सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: फूलपुर पवई से सपा प्रत्याशी रामाकांत यादव आगे
आजमगढ़ की 3 सीटों का रुझान सामने आया है. फूलपुर पवई से सपा प्रत्याशी रामाकांत यादव, अतरौलिया से संग्राम यादव और मेहनगर से भाजपा प्रत्याशी मंजू सरोज आगे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: छिबरामऊ से सपा प्रत्याशी आगे
कन्नौज की छिबरामऊ सीट से पहले राउंड में सपा के अरविंद सिंह यादव आगे चल हरे हैं. भाजपा की अर्चना पांडेय से अरविंद सिंह आगे चल रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव पीछे
जसवंतनगर विधानसभा सीट से मुलायम सिंह यादव के भाई और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं. अभी पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है.
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे
गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा विधानसभा सीट से बैलट पेपर की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक से आगे चल रहे हैं. फिलहाल बैलेट पेपर की गिनती चल रही है.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: अमेठी की 2 सीटों पर सपा आगे
अमेठी में विधानसभा की 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जगदीशपुर ओर गौरीगंज विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी लीड कर रहे हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: साहिबाबाद और शहर विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे
गाजियाबाद की साहिबाबाद और शहर विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. फिलहाल डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम को खोला जाएगा.
शुरुआती रुझानों में आजम और स्वामी प्रसाद मौर्य आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म, अदिति सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और रानी पक्षालिका सिंह आगे चल रही हैं.
उन्नाव में 4,823 पोस्टल बैलट
उत्तर प्रदेश में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो चुकी है. उन्नाव में 4,823 पोस्टल बैलेट हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना का काम प्रारंभ हुआ है.
यूपी चुनाव रिजल्ट लाइव: अमरोहा में भी बीजेपी आगे
अमरोहा से भी पहला रुझान सामने आ गया है. भाजपा के महेंद्र अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं. फिलहाल पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है.
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे: रामपुर से आया पहला रुझान
रामपुर की मनिहारान (सहारनपुर) बीजेपी के देवेंद्र कुमार लीड कर रहे हैं. रामपुर को आजम खान का गढ़ माना जाता है.