पीएम मोदी कल काशी में, 20 हजार BJP कार्यकर्ता होंगे शामिल

बूथ कार्यकर्ताओं को प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है. वहीं अब राज्य में तीन चरणों के लिए मतदान होना है. इसी चुनावी दौरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी विधानसभा चुनाव में बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वह मंडल के हर पदाधिकारी से फीडबैक लेंगे और इस दौरान पीएम 45 मिनट से ज्यादा का वक्त बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बिताएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे और हर बूथ से कम से कम पांच और अधिकतम छह कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में 45 मिनट तक रहेंगे और शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दोपहर 3.25 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे. इसके बाद वह यहां से रोड शो करते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. इस बूथ सम्मेलन में हर बूथ से छः कार्यकर्ता शामिल होंगे.

विधानसभा में जीत के लिए बूथ को मजबूत

बीजेपी लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा में जीत के लिए बूथ को मजबूत करती है. इसी तर्ज पर इस बार भी बीजेपी काम कर रही है. बीजेपी के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि बूथ कार्यकर्ताओं के साथ इस सम्मेलन में जिले, महानगर और क्षेत्र के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. बता दें कि पांचवें चरण की 61 विधान सभा सीटों के लिए 27 फरवरी को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

Related Articles

Back to top button