लखनऊ: शायर मुनव्वर राना मतदाता लिस्ट से गायब हुआ नाम, नाराजगी जाहिर करते हुए कही ये बात
यूपी चौथे चरण के मतदान में मुनव्वर राना नाम हुआ गायब, गुस्से में कही ये बात
लखनऊ: यूपी विधानसभा के चौथे चरण के लिए आज लखनऊ में मतदान किया जा रहा है. इसी कड़ी में चौथे चरण के मतदान सूची से लखनऊ के फेमस शायर मुनव्वर राना का नाम गायब मिला. जिसकी वजह से वह वोट अभी तक नहीं दे पाए है.
वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने की वजह से शायर मुनव्वर राना ने नाराजगी जाहिर की है. शायर मुनव्वर राना ने कहा कि, ‘जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का है. चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव कर रही है.’
मीडिया से बात करते हुए शायर मुनव्वर राना ने कहा ‘मेरी खुशनसीबी थी कि जहां मैं रहता हूं उसके बराबर में ही पोलिंग बूथ है, मेरे लिए बगल में वोट डालना आसान था, लेकिन जब मैंने कल यहां के सभासद से पर्ची मांगी तो पता चला कि मेरा वोट लिस्ट में नाम ही नहीं है. सिर्फ मेरी पत्नी का वोट है, उनको पर्ची मिल गई थी, जाहिर सी बात है कि इसमें क्या कर सकते हैं.’ फेमस शायर मुनव्वर राना ने कहा, ‘पिछली बार मेरा वोट था, मैं इल्जाम नहीं लगाऊंगा कि मेरा वोट जानबूझकर काट दिया, लेकिन मेरा वोट न आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है, बदइंतजामी की वजह से हमारा पर्चा हमारे पास नहीं आया और हम वोट नहीं डाल पा रहे हैं.’
चौथे चरण में प्रदेश के 9 जिलों के 59 सीटों पर हो रहा मतदान
यूपी में आज चौथे चरण का चुनाव चल रहा है. कई लोगों के वोटर लिस्ट में नाम गायब होने की शिकायतें भी सामने अ रही है. चौथे चरण में प्रदेश के 9 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. ऐसे में चौथे चरण में कुल 624 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रदेश के जिन 9 जिलों में मतदान होना है, उनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर आदि शामिल हैं.
यूपी में विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर शायर मुन्नवर राना ने कहा, ‘जिन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए था, उन मुद्दों पर चुनाव नहीं हो रहा है. खासतौर पर बीजेपी उन मुद्दों पर लड़ाई लड़ ही नहीं रही है, जिस पर उन्हें जवाब देना पड़ेगा. उन मुद्दों पर लड़ रही है, जिस पर जवाब मांगती है, भाजपा बहकावे पर चुनाव लड़ रही है.’
10 मार्च को आएगा रिजल्ट
यूपी के 7 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो गए हैं. चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. यूपी में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी यानी कि आज हो रहा है. वहीं यूपी में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हो चुका है. बीते 10 और 14 और 20 फरवरी को तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब यूपी में मतदान 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.