हरदोई में सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार
पीलीभीत में एक पीठासीन अधिकारी पर शराब के नशे में मतदान केंद्र पहुंचने
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौथे चरण का मतदान के लिए बुधवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई. इसके तहत 9 जिलों में विधानससभा की 59 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो जाएगा. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के रुहेलखंड के तराई और अवध क्षेत्र में आने वाली विधानसभा की 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. विधानसभा की कुल 403 में से 172 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. चौथे चरण के तहत रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 59 सीटों के लिए सुबह 7 से शाम के 6 बजे तक वोटिंग होगी.
मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों और उसके आसपास सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है. इसके अलावा स्पेशल फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें भी गठित की गई हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान होना है, इसे देखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा अधिकारियों का दावा है कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.
अजय मिश्रा टेनी ने डाला वोट
राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर की बूथ संख्या 206 पर मतदान किया. बनबीरपुर में बड़ी तादाद में वोटर्स वोट देने के लिए समाने आए हैं.
बांदा में भी मतदान का बहिष्कार
बांदा के नरैनी विधानसभा के दशरथ पुरवा में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. सूचना पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं. ग्रामीण अन्ना प्रथा से परेशान हैं. यह मामला नरैनी विधानसभा के बूथ संख्या 58 का है.
शराबी पीठासीन अधिकारी का मतदान केंद्र पर बवाल
पीलीभीत में एक पीठासीन अधिकारी पर शराब के नशे में मतदान केंद्र पहुंचने का आरोप लगा है. आरोपी अधिकारी ने पोलिंग सेंटर पर जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि आरोपी पीठासीन अधिकारी पूरनपुर जीजीआईसी बूथ पर तैनात थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.