सपा ने जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों को ईवीएम पर नजर रखने के दिए निर्देश
स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे निगरानी का भी निर्देश
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के 2 चरणों के मतदान हो चुके हैं. ऐसे में सभी पार्टियां तीसरे व चौथे चरण का मतदान की प्रचार- प्रसार में जुटी हैं. वहीं इस कड़ी में सपा को चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ का डर सता रहा है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों को निर्देश भेजे हैं. उन्होंने मतदान के बाद ईवीएम् की सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
इतना ही नहीं इसके साथ स्ट्रांग रूम तक ईवीएम पहुंचने तक नज़र रखने का भी निर्देश दिया है. ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सपा ने अपने पदाधिकारियों को दिए निर्देश स्ट्रांग रूम में सील होने के बाद निगरानी करने का निर्देश दिया है. वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे निगरानी का भी निर्देश दिया है.
इसके साथ ही 10 मार्च तक जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से स्ट्रांग रूम की रखवाली करें. पीठासीन अधिकारी से फार्म-7 जरुर प्राप्त करें. पीठासीन अधिकारी के फार्म 7 नहीं दिए जाने पर निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह जरूर लगाएं.