अनुप्रिया पटेल जारी की 2 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे कहा से दिया टिकट

अनुप्रिया पटेल ने 2 प्रत्याशियों एक और जारी की लिस्ट, रोहनिया से इन्हें बनाया उम्मीदवार  

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले भाजपा की गठबंधन पार्टी अपना दल एस ने 2 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर उनके नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने वाराणसी के रोहनिया से डॉ. सुनील पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं जौनपुर की मड़ियाहू से डॉ. आरके पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने आज प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी की है. रोहनिया से उम्मीदवार डॉ. सुनील पटेल अपना दल (एस) के प्रदेश के उपाध्यक्ष हैं. वह अब वाराणसी की रोहनिया सीट से एनडीए (NDA) के प्रत्याशी हैं.

बता दें कि 20 फरवरी को यूपी में तीसरे चरण के लिए वोटिंग होने जा रही है. इस दौरान राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव से पहले एनडीए के घटक दल ‘अपना दल’ ने दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी की तरफ से जारी की गई यह 12वीं लिस्ट है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल एस ने पहले भी उमीदवारों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी ने कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी को फतेहपुर की विंदकी सीट से टिकट दिया है.

प्रत्याशियों की 12वीं सूची जारी

अपना दल एस ने रामपुर जिले की स्वार सीट से पार्टी ने हैदर अली खान को चुनावी मैदान में उतारा है. अपना दल ने कायमगंज से डॉ. सुरभि, घाटमपुर से सरोल कुरील, मउरानीपुर से रश्मि आर्य, नानापारा से रामनिवास वर्मा, कौशाम्बी के चायल से नागेंद्र प्रताप सिंह, रायबरेली की बछरावां सीट से लक्ष्मीकान्त रावत, बारा से पूर्व विधायक वाचस्पति को टिकट दिया था. अब दो और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

18 सीटों पर चुनाव लड़ रहा अपना दल एस

जानकारी के मुताबिक अनुप्रिया पटेल का अपना दल एनडीए का घटक दल है. वह भाजपा के साथ मिलकर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. इस चुनाव अपना दल यूपी में 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इस विधानसभा चुनाव पार्टी को 2017 से ज्यादा सीटें मिली हैं. 2017 में अपना दल ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था, वहीं 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में अपना दल 18 में से कितनी सीटों पर जीत दर्ज करता है ये तो 10 मार्च को रिजल्ट आने के बाद पता चलेगा.

Related Articles

Back to top button