UP Assembly Elections 2022: यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग शुरू

2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के लिए सोमवार को दूसरे चरण की वोटिंग (UP 2nd Phase voting) शुरू हो गई. इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा, जिसमें 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें एक करोड़ आठ लाख पुरुष, 94 लाख महिलाएं तथा 1269 तृतीय लिंग के वोटर हैं.

दूसरे चरण के मतदान में सहारनपुर, बदायूं, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बरेली और शाहजहांपुर के कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं.

मतदान केंद्रों पर खास व्यवस्था की गई

कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए मतदान केंद्रों पर खास व्यवस्था की गई है. यहां पर्याप्त मात्रा में सैनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स, फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड, पीपीई किट और साबुन-पानी का इंतेजाम रखा गया है.

Related Articles

Back to top button