SP प्रत्याशी लालजी वर्मा की पत्नी समेत 6 पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
26 जून 2020 को चिनगी गांव के धर्मेंद्र वर्मा की उतरेथू बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी
अंबेडकरनगर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी दलों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच अंबेडकरनगर जिले में हत्या के आरोपों से घिरे पूर्व मंत्री व कटेहरी से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती समेत छह लोगों पर पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. इब्राहिमपुर पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है. करीब डेढ़ साल पहले ग्रामीणों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी थी. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आरोपित के राजनीतिक रसूख के चलते मुकदमा नहीं दर्ज हो सका था.
बता दें कि इब्राहिमपुर थाने में करीब डेढ़ साल पहले 26 जून 2020 को चिनगी गांव के धर्मेंद्र वर्मा की उतरेथू बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धर्मेंद्र, पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा के करीबी माने जाते थे. धर्मेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद मौके पर ही उनकी मौत होने से यहां बाजार और आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. गोली मारने आए तीन आरोपितों को बाजार में ही घेर लिया एवं पीट-पीटकर कर हत्या कर दी थी.
हत्यारोपित अहिरौली थाने के धरमपुर का रितेश उर्फ डीएम भी उग्र भीड़ के गुस्से का शिकार होकर मारा गया था. मृतक रितेश उर्फ डीएम के पिता सुरेश सिंह ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन इनका मुकदमा नहीं लिखा गया. उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया था. करीब 20 माह बाद न्यायालय के आदेश पर कटेहरी विधायक व सपा प्रत्याशी लालजी की पत्नी शोभावती वर्मा के साथ चिनगी के अजीत वर्मा, राम भवन, महेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा, मन्ने वर्मा, सुखीराम वर्मा और सात अज्ञात आरोपितों के खिलाफ इब्राहिमपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. लालजी की पत्नी शोभावती पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.